Friday, September 24, 2010

ब्रिटिश कॉलेज में बुर्के पर प्रतिबंध

british-college-burqa-ban


ब्रिटेन के एक कॉलेज में बुर्का पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मुस्लिम समुदाए के नेताओं ने कॉलेज के इस फैसले की आलोचना की है।

समाचार पत्र "द सन" के मुताबिक लंकाशायर स्थित बर्नले कॉलेज का कहना है कि सुरक्षा कारणों से सभी छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और बाहरी लोगों को उनके चेहरे को किसी भी तरह से छुपाने वाली वस्तु हो हटाना जरूरी होगा। कॉलेज ने चेहरे को ढकने वाली हर चीज पर प्रतिबंध लगा दिया है, यहां तक कि हेलमेट पहनने की भी इजाजत नहीं दी है। सामुदायिक नेता कॉलेज के इस फैसले से नाराज हैं। मस्जिदों की लंकाशायर परिषद के अध्यक्ष अब्दुल हामिद कुरैशी का कहना है, ""वहां मानवाधिकार के मुद्दों को दांव पर लगाया जा रहा है। लोगों का वह जो चाहें वह पहनने का अधिकार है।"" उन्होंने कहा, ""मुझे लगता है कि बुर्के पर पूरी तरह से प्रतिबंध ज्यादती है। इसमें कुछ ढील होना चाहिए।"" परिषद के सदस्य वाजिद खान ने कहा, ""लोगों को उनके विश्वास से जु़डी चीजें पहनने देनी चाहिए।"" कॉलेज के प्रवक्ता ने बताया, ""शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों और यहां आने वाले मेहमानों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।""

No comments:

Post a Comment