Friday, September 24, 2010

मनोज कुमार का सम्मान

Manoj Kumar

तीन दशक से भी लंबे समय तक भारतीय सिनेमा से जु़डे रहे अपने समय के प्रख्यात अभिनेता मनोज कुमार को 12वें मुम्बई फिल्म महोत्सव में "लाइफटाइम एचीवमेंट" पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

"मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज" (एमएएमआई) द्वारा 21 से 28 अक्टूबर तक आयोजित इस महोत्सव में उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा। तिहत्तर वर्षीय कुमार ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है, ""मैं यह पुरस्कार मिलने से बहुत खुश हूं। यह उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि ऑस्कर।"" कुमार को उनकी "उपकार", "पूरब और पश्चिम" और "क्रांति" जैसी देशभक्तिपूर्ण फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्हें अभिनय और निर्देशन प्रतिभा के लिए पद्मश्री और दादा साहब फाल्के सहित कई अन्य सम्मान भी मिल चुके हैं। कुमार ने "रोटी कप़डा और मकान", "सन्यासी", "दस नंबरी" जैसी कई अन्य फिल्मों में भी अभिनय किया है। उनकी अंतिम फिल्म "मैदान-ए-जंग" थी जो 1995 में प्रदर्शित हुई थी।


No comments:

Post a Comment