Friday, September 24, 2010

कैमरा फोन से बनाई दुनिया की सबसे छोटी फिल्म

camera phone helps create world smallest movie

एक कैमरा फोन और एक माइक्रोस्कोप की मदद से दुनिया की सबसे छोटी फिल्म बनाई गई है। मात्र नौ मिलीमीटर लंबाई की विश्व की सबसे छोटी गुç़डया, इस रोमांच से भरी एनिमेशन फिल्म डॉट की हीरो है।

वालेस और ग्रोमिट ("आर्डमैन एनिमेशन्स" के निक पार्क द्वारा बनाई गईं ब्रिटेन की चार एनिमेशन फिल्मों के मुख्य किरदार) के निर्माणकर्ता आर्डमैन ने "डॉट" नाम से यह फिल्म बनाई है। नोकिया के "एन 8" स्मार्टफोन से यह फिल्म बनाई है। दुनिया की सबसे छोटी फिल्म होने की वजह से "डॉट" का नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया है। समाचार पत्र "डेली मेल" के मुताबिक फिल्म में डॉट खुद को एक ऎसी दुनिया में पाती है जहां सब कुछ ब़डा-ब़डा है। उसे पर्दे के बाहर अपने बायीं ओर से एक आवाज आती हुई सुनाई देती है। अचानक वह देखती है कि वह जहां ख़डी है वह जगह तेजी से बिखरती जा रही है। डॉट अपनी जिंदगी बचाने के लिए भागती है, फूलों पर कूदती है यहां तक कि एक मक्खी को पक़डकर उसके साथ भी उ़डती है। इस फिल्म को बनाने में "एन 8" फोन से जु़डे सेलस्कोप माइक्रोस्कोप और उसके 12एमपी कैमरे का इस्तेमाल किया गया।


No comments:

Post a Comment