बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने एक रंगमंच कलाकार के बतौर अपने करियर की शुरूआत की थी। बीते हुए दिन उन्हें अब भी याद आते हैं। शाहरूख कहते हैं कि वह रंगमंच पर वापसी करना और लोगों के सामने सीधी प्रस्तुति देना पसंद करेंगे।
उन्होंने यहां रविवार शाम किंगडम ऑफ ड्रीम्स में नौटंकी महल की शुरूआत के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, ""मैंने रंगमंच से अपने करियर की शुरूआत की थी, इसके बाद टेलीविजन पर अभिनय किया और फिर फिल्मों में आया। हम कमानी सभागार में नाटक करते थे, उस समय इसे ब़डे थियेटरों में से एक माना जाता था। यदि एक मौका मिले तो मैं मंच पर लौटना और दर्शकों के सामने सीधी प्रस्तुति देना पसंद करूंगा। मुझे लोगों से सीधा संपर्क पसंद है।"" शाहरूख गु़डगांव स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स के वैश्विक ब्रांड एम्बेस्डर हैं। उन्होंने कहा, ""मैं यह कहना चाहता हूं कि हम थियेटर में जो भी करते हैं, उसे दूसरे दर्जे का नहीं मानना चाहिए या उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। हमें कम से कम छह से सात महीने का समय देना चाहिए और फिर गुणवत्तापूर्ण प्रस्तुति देनी चाहिए। पश्चिम में फिल्म अभिनेताओं को जब भी मौका मिलता है तो वे थियेटर के प्रति समर्पित रहते हैं। हमें यहां भी वैसे ही समर्पण की आवश्यकता है।"" किंगडम ऑफ ड्रीम्स 5.66 एक़ड क्षेत्र में फैला एक मनोरंजन केंद्र है। यहां बॉलीवुड के संगीत नाटकों का मंचन होता है। यहां खान-पान की भी अच्छी व्यवस्था है।
Monday, September 20, 2010
रंगमंच पर लौटना पसंद करूंगा : शाहरूख
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment