"एंटरटेनमेंट सोसायटी ऑफ गोवा" (ईएसजी) ने मंगलवार को मीडिया के सामने दिए अभिनेता अजय देवगन के उस बयान का खंडन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ईएसजी परिसर में धूम्रपान करने की अनुमति है।
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के आयोजनकर्ता ईएसजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि देवगन परिसर में उसी स्थान पर धूम्रपान कर रहे थे जहां "धूम्रपान निषेध" के बोर्ड लगे हुए हैं। देवगन को इस साल मई में ईएसजी परिसर में धूम्रपान करते देखे जाने के बाद उन पर तंबाकू उत्पाद नियंत्रण अधिनियम (सीओपीटीए) के प्रावधानों के उल्लंघन के चलते 100 रूपये का जुर्माना लगाया गया था। श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा, ""हमने वहां उचित बोर्ड लगाए हुए हैं, जिन पर यह सूचना दी गई है। कानून के मुताबिक वहां धूम्रपान वर्जित है। देवगन ने जरूर बोर्ड नहीं देखे होंगे।""
देवगन अपनी फिल्म "वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई" की शूटिंग कर रहे थे तभी उनकी परिसर में धूम्रपान करते हुए एक तस्वीर ली गई थी। एक स्थानीय समाचारपत्र में तस्वीर प्रकाशित होने के बाद राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन (एनओटीई) ने पुलिस और राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के पास इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत के करीब पांच महीने गुजरने के बाद देवगन पर कानून के उल्लंघन के लिए 100 रूपये का जुर्माना लगाया गया था। जुर्माने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए देवगन ने मंगलवार को कहा था, ""मैं इस पर बात नहीं करना चाहता लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि जिस जगह मैं ऎसा कर रहा था वहां धूम्रपान की अनुमति है।""
Wednesday, September 8, 2010
वर्जित क्षेत्र में धूम्रपान कर रहे थे देवगन
Labels:
Ajay Devgan
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment