Saturday, September 4, 2010

अगले अमिताभ हो सकते हैं रणबीर : सिद्धार्थ

Ranbir Kapoor

दो फिल्मों में रणबीर कपूर के साथ काम करने के बाद निर्देशक सिद्धार्थ आनंद महसूस करते हैं कि इस युवा अभिनेता में महानायक अमिताभ बच्चन के पदचिन्हों पर चलने और एक संपूर्ण भारतीय फिल्मी हीरो बनने की योग्यता है। वह कहते हैं, ""रणबीर ने जिस दिन एक्शन फिल्म में काम किया था और बेहतर काम किया था उसी दिन समझ आ गया था कि उनमें अमिताभ की खाली हुई जगह को भरने की क्षमता है।"" रणबीर अभिनीत सिद्धार्थ की नई फिल्म "अंजाना अंजानी" 24 सितंबर को प्रदर्शित होगी। इससे पहले रणबीर ने सिद्धार्थ की फिल्म "बचना ए हसीनों" (2008) में भी अभिनय किया था। 27 वर्षीय रणबीर प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर और अभिनेत्री नीतू कपूर के बेटे हैं। सिद्धार्थ ने कहा, ""रणबीर एंथनी ("अमर अकबर एंथनी" फिल्म में अमिताभ का किरदार) का किरदार निभाने के लिए एकदम सही कलाकार हैं,
वह कुली की भूमिका कर सकते हैं, वह वे सभी भूमिकाएं कर सकते हैं जो अमिताभ की अच्छी भूमिकाएं मानी जाती हैं। ऎसा कोई और कलाकार नहीं है लेकिन उनमें यह योग्यता है।"" वह कहते हैं कि हिंदी फिल्मों का एक पूर्ण हीरो बनने के लिए रणबीर में वह सब कुछ है जो अमिताभ में था। सिर्द्धाथ की नई फिल्म "अंजाना अंजानी" में रणबीर के साथ अभिनेत्री प्रियंका चोप़डा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के संबंध में बताते हुए उन्होंने कहा, """अंजाना अंजानी" दो अजनबियों की कहानी है जो अजनबी सी परिस्थितियों में मिलते हैं और अजनबी ही रहते हैं। इसलिए हिंदी फिल्म के लिए यह अनूठी कहानी है लेकिन यह एक व्यवसायिक हिंदी फिल्म है। इसमें गाने, कहानियां, खूबसूरत दृश्य और शानदार अभिनय किया गया है।"" फिल्म में प्रियंका को लिए जाने पर उन्होंने कहा, ""रणबीर एक बहुत अच्छे अभिनेता हैं, इसलिए मुझे ऎसी अभिनेत्री की जरूरत थी जो उनके साथ जंचे और प्रियंका इस भूमिका में बहुत बेहतरीन दिखी हैं।""

No comments:

Post a Comment