पॉप गायिका जैनेट जैक्सन रिकॉर्ड कंपनियों के साथ संघर्ष से तंग आ गई हैं और अब वह संगीत की दुनिया में अपना स्वतंत्र करियर बनाना चाहती हैं। उन्हें संगीत उद्योग में उनके लिए सहयोग की कमी नजर आने लगी है। जैनेट ने 1982 में 16 वर्ष की आयु में "ए एंड एम रिकॉड्र्स" से अनुबंध किया था। इसके बाद 1991 में उन्होंने "वर्जिन रिकॉड्र्स" के साथ काम करने पर सहमति जताई।
वर्ष 2007 में उन्होंने "आइजलैंड रिकॉड्र्स" के साथ अनुबंध किया था लेकिन एक साल बाद ही केवल एक एलबम जारी होने के बाद उनका यह अनुबंध टूट गया।
जैनेट इन दिनों संगीत से दूर अपने फिल्मी करियर पर ध्यान दे रही हैं और वह उम्मीद करती हैं कि जब संगीत की दुनिया में लौटेंगी तो बिना किसी रिकॉर्ड कंपनी के नियंत्रण के अपना स्वतंत्र करियर बना सकेंगी।
Saturday, September 4, 2010
संगीत में स्वतंत्र करियर चाहती हैं जैनेट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment