आमिर खान की "पीपली लाइव" भारत की ओर से ऑस्कर पुरस्कारों के लिए आधिकारिक तौर पर भेजी जाने वाली फिल्म के रूप में चुन ली गई है। आमिर कहते हैं कि ऑस्कर पुरस्कारों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए विशेष सम्मान की बात है। आमिर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रहा है, ""जब मैंने सुना कि "पीपली लाइव" ऑस्कर में भारत के प्रतिनिधित्व के लिए चुनी गई है तो मुझे वास्तव में बहुत खुशी हुई। मेरे लिए वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना हमेशा से विशेष सम्मान की बात रही है और "फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया" (एफएफआई) ने मुझे यह अवसर दिया इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं।"" "पीपली लाइव" किसानों की आत्महत्या पर एक राजनीतिक व्यंग्य है। यह पूर्व पत्रकार अनुशा रिज्वी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। आमिर ने कहा है कि वह अनुशा और फिल्म से जु़डे सभी लोगों को बधाई देते हैं। ऎसा तीसरी बार हुआ है कि ऑस्कर पुरस्कारों में भेजने के लिए एफएफआई ने एक ऎसी फिल्म चुनी है जो किसी न किसी तरह से आमिर जु़डी है। सबसे पहले 2001 में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म "लगान" का ऑस्कर में विदेशी फिल्मों के वर्ग में अंतिम पांच सर्वश्रेष्ठ फिल्मों चयन हुआ था। आमिर इस फिल्म के मुख्य अभिनेता थे। वैसे इस फिल्म को पुरस्कार नहीं मिल सका था और "नो मैंस लैंड" ने बाजी मार ली थी। वर्ष 2008 में आमिर के निर्देशन में बनी और उनके अभिनय से सजी फिल्म "तारे जमीन पर" ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भेजी गई थी लेकिन यह फिल्म अंतिम पांच में जगह नहीं बना सकी थी।
Saturday, September 25, 2010
ऑस्कर में भारत की नुमांइदगी विशेष सम्मान की बात : आमिर
Labels:
aamir khan,
Oscar award,
peepli live
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment