बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाडिया की 50 वर्षीय बहन सिंपल कपाडिया का 10 नवंबर को मुंबई स्थित अस्पताल में निधन हो गया। पिछले तीन साल से सिंपल कैंसर से जूझ रही थीं। सिंपल के आखिरी वक्त में उनकी बडी बहन डिंपल उनके साथ थीं। सिंपल का अंतिम संस्कार बुधवार को हुआ। डिंपल के परिवार के सदस्यों टि्वंकल, रिंकी और अक्षय कुमार के अलावा सनी देओल, साजिद खान, हनी ईरानी, विपुल शाह और राहुल ढोलकिया आदि उनके अंतिम संस्कार के दौरान उपस्थित थे।
डिंपल की तरह सिंपल ने भी अभिनय की राह चुनी। अपने जीजाजी राजेश खन्ना के साथ "अनुरोध" (1977) फिल्म से उन्होंने करियर की शुरूआत की, लेकिन उन्हें खास कामयाबी नहीं मिल पाई। "अहसास, मनपसंद, लूटमार, शाका, दूल्हा बिकता हैं, जमाने को दिखाना हैं" उनकी प्रमुख फिल्में हैं। बतौर अभिनेत्री उनकी अंतिम फिल्म "प्यार के दो पल" (1986) में प्रदर्शित हुई थीं। इसके बाद सिंपल कास्ट्यूम डिजाइनर बन गई। डिंपल और सनी देओल के लिए उन्होंने खासतौर पर कास्ट्यूम डिजाइन किए। फिल्म "रूदाली" में कास्ट्यूम डिजाइन करने के लिए सिंपल को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
Thursday, November 12, 2009
डिंपल कपाडिया की बहन सिंपल कपाडिया का निधन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment