फिल्म "पा" के प्रदर्शन से पहले बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन बाल दिवस के अवसर पर टेलीविजन पर "ओरो" के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ ने प्रोगेरिया बीमारी से पीडित 13 साल के बच्चे "ओरो" का किरदार निभाया हैं। ओरो के रूप में अमिताभ बच्चों के लिए एक बहुत विशेष संदेश देंगे। फिल्म की निर्माण कंपनी एबी कोर्प लिमिटेड की पहल पर विश्वभर के बच्चों को अमिताभ के किरदार से जोडने के लिए ऎसा किया जा रहा हैं। अमिताभ के प्रशंसकों को फिल्म में खेलने के लिए इस्तेमाल की गई गुडियाओं सहित उनके द्वारा इस्तेमाल की गई वस्तुएं भी मिलेगी। निर्देशक आर. बालकृष्णन ने बताया, फिल्म "पा" मुख्य रूप से बच्चों और अभिभावकों दोनों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। बच्चन का किरदार ओरो उम्र बढने संबंधी दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त हैं।
ओरो आसानी से अकेला हो सकता हैं, उसे अलग किया या छोडा जा सकता हैं। प्रोगेरिया रिसर्च फांउडेशन के लिए कोष इकट्ठा करने के लिए "पा" के विशेष शो करने की योजना हैं। बालकृष्णन ने कहा, हमारे पास प्रोगेरिया फाउंडेशन के साथ सहयोग की वास्तव में कोई ठोस योजना नहीं हैं। यद्यपि हमारा नाटक इस बीमारी से ग्रस्त हैं लेकिन फिल्म प्रोगेरिया के संबंध में नहीं हैं। यह फिल्म बताती हैं कि कैसे ऎसे विशेष बच्चे आपके जीवन को विशेष प्रकाश से भर देते हैं।
No comments:
Post a Comment