किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन के दस्ताने पूर्वानुमानों से कहीं अधिक साढे तीन लाख डॉलर जबकि उनके द्वारा वर्ष 1989 के वल्र्ड टूर के दौरान पहना गया जैकेट यहीं हुई नीलामी में दो लाख 25 हजार डालर में नीलाम हुई।
अमरीका के न्यूयॉर्क में हुई इस नीलामी में राक एन रोल से संबंधित कई ऎसी वस्तुओ की भी नीलामी की गई, जो जैक्सन से संबंधित नहीं थीं। इस नीलामी को कराने वाली कंपनी जूलियन आक्शन्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डैरेन जूलियन ने जैक्सन के इस दस्ताने को (जैक्सन का पवित्र पात्र) का नाम दिया था। उन्होंने कहा कि दस्ताने को करीब 50 हजार डालर में नीलाम होने का अनुमान लगाया गया था।
हालांकि जैक्सन के प्रशंसकों का मानना था कि यह दस्ताना अनुमानों से कहीं अधिक कीमत में नीलाम होगा। नीलामी कंपनी ने जैक्सन की विभिन्न वस्तुओं को 80 हजार से एक लाख डालर में नीलाम होने का अनुमान लगाया था।
Monday, November 23, 2009
जैक्सन का दस्ताना पूर्वानुमानों से अधिक में नीलाम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment