निर्देशक प्रकाश झा की चर्चित फिल्म "राजनीति" से अभिनेता नाना पाटेकर बाहर हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार भोपाल में शूटिंग के दौरान एक दृश्य को लेकर दोनों में बहस हुई। उसके बाद नाना ने फिल्म छोडने का फैसला किया और वे मुंबई वापस लौट आए। प्रकाश झा के समझाने के बावजूद गरम नाना ठंडे नहीं हुए। बाद में उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने झा से कहा कि वे लौटने के लिए तैयार हैं, लेकिन झा इसके लिए तैयार नहीं हुए। गौरतलब है कि "राजनीति" के लिए नाना कई दिनों से शूटिंग कर रहे थे और उनके बीच में फिल्म छोडने से फिल्म को काफी नुकसान होगा। अब किसी दूसरे अभिनेता को लेकर नाना के दृश्य फिल्माए जाएंगे।
नाना और प्रकाश झा के बीच बेहद मधुर संबंध थे। नाना ने झा निर्देशित अपहरण में प्रमुख भूमिका निभाई थीं। इसके बाद नाना एक फिल्म निर्देशित करने वाले थे, जिसके निर्माता बनने के लिए झा तैयार थे। नाना बहुत गुस्सैल व्यक्ति माने जाते है और उन्हें निर्देशित करना काफी मुश्किल होता हैं। उन्हें किस बात का गुस्सा आ जाए, ये समझा नहीं जा सकता। इस फिल्म को छोडने से नाना को दोहरा नुकसान हुआ। प्रकाश झा जैसे निर्देशक की दोस्ती टूटी और उनके गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से बॉलीवुड के अन्य निर्माता उन्हें फिल्म में लेने के पहले कई बार सोचेंगे।
No comments:
Post a Comment