बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव ने फिल्म "विवाह" में परंपरागत भारतीय नारी का किरदार निभाया और अब आने वाली फिल्म "शार्टकट" में ग्लैमरसर भूमिका से अपने प्रशंसको को चौकाने वाली है। राजकुमार संतोषी की फिल्म "द लीजेड ऑफ भगत सिंह" के कैरियर की शुरूआत करने वाली अमृता का मानना है कि उन्हे अभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। अमृता राव ने कहा है कि अभी मेरी यात्रा शुरू हुई है। मै किसी एक भूमिका में नहीं बंघना चाहती। "विवाह" और "वेलकम टू सज्जनपूर" के बाद मै "शार्टकट" में ग्लैमरस किरदार करके खुश हूं। उनका कहना है कि वह अपनी सुविघानुसार अलग-अलग भूमिकाओं में सहज महसूस करती है।
शार्टकट दस जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इसके बारे में अमृता ने कहा कि उन्हें इस फिल्म की पटकथा की मौलिकता पसंद है। अमृता ने कहा कि फिल्म में अक्षय खन्ना के साथ एक अभिनेत्री के किरदार में हूं। मै कुछ साल पहले मिलन लूथरा की "दीवार" में उनके साथ काम कर चुकी हूं, जब मै नई-नई थी। अमृता ने अक्षय के व्यक्तित्व के विविघ पहलुओं की तारीफ भी की। अमृता राव ने फिल्म में मानसी नाम की लडकी की भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, जब में कोई किरदार निभाती हूं तो बेहतर चरित्र चित्रण, जबर्दस्त संवाद और किरदार की प्रस्तुति में विविघता चाहती हूं।