Tuesday, June 30, 2009

अमृता ग्लैमरस किरदार से खुश है

बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव ने फिल्म "विवाह" में परंपरागत भारतीय नारी का किरदार निभाया और अब आने वाली फिल्म "शार्टकट" में ग्लैमरसर भूमिका से अपने प्रशंसको को चौकाने वाली है। राजकुमार संतोषी की फिल्म "द लीजेड ऑफ भगत सिंह" के कैरियर की शुरूआत करने वाली अमृता का मानना है कि उन्हे अभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। अमृता राव ने कहा है कि अभी मेरी यात्रा शुरू हुई है। मै किसी एक भूमिका में नहीं बंघना चाहती। "विवाह" और "वेलकम टू सज्जनपूर" के बाद मै "शार्टकट" में ग्लैमरस किरदार करके खुश हूं। उनका कहना है कि वह अपनी सुविघानुसार अलग-अलग भूमिकाओं में सहज महसूस करती है।

शार्टकट दस जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इसके बारे में अमृता ने कहा कि उन्हें इस फिल्म की पटकथा की मौलिकता पसंद है। अमृता ने कहा कि फिल्म में अक्षय खन्ना के साथ एक अभिनेत्री के किरदार में हूं। मै कुछ साल पहले मिलन लूथरा की "दीवार" में उनके साथ काम कर चुकी हूं, जब मै नई-नई थी। अमृता ने अक्षय के व्यक्तित्व के विविघ पहलुओं की तारीफ भी की। अमृता राव ने फिल्म में मानसी नाम की लडकी की भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, जब में कोई किरदार निभाती हूं तो बेहतर चरित्र चित्रण, जबर्दस्त संवाद और किरदार की प्रस्तुति में विविघता चाहती हूं।

राखी बिंदास छवि को बदलना चाहती है

हिन्दी फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत ने राखी का स्वयंवर में जीवनसाथी तलाश करने का वादा किया था। लेकिन अब ऎसा लगने लगा है कि वह इससे सिर्फ अपने बिंदास छवि को बदलना चाहती है। सोमवार को राखी का स्वयंवर में ऎसा लग रहा था मानों वह लोगों के बीच सौम्य शर्मीली और आदर्श दुल्हन के रूप में खुद को पेश करके अपनी वाचाल छवि को तोडने की कोशिश भर कर रही है। स्वयंवर में राखी के सामने 16 प्रतिभागी है। जो दिल्ली, मुंबई, बुलंदशहर सहित विभिन्न शहरों से चुने गए है। कार्यक्रम की शुरूआत में राखी ने जब अभिनेता राम कपूर के साथ दुल्हन की अवघारण पेश की तो जरा भी ऎसा नहीं लगा की यह वही राखी है। इससे पहले राखी लोगों के बीच बिंदास छवि के लिए जानी जाती रही है।

Amrita Arora............!





Anjala Zaveri -bollywood actress photos






Happy Birthday Mike Tyson

Happy 43rd Birthday Mike Tyson

Note - I will leaving today for a conference in Cincinnati...if the weather holds up I'll be going to the Cincinnati Reds-Arizona Diamondback game tonight...Stiles Points will be back on Friday, July 3rd - hopefully with some photos...

Sonam Kapoor photogallery





नई फिल्म के लिए प्रियंका ने पांच करोड रूपए मांगे

बॉलीवुड का सबसे महंगा स्टार शाहरूख, अमिर या किसी और का नाम माना जाता है। लेकिन आपको चौक्काने वाली खबर है कि प्रियंका चौपडा ने एक फिल्म के लिए पांच रूपए करोड मांगे है। यह सुनकर आपको झटका लगा होगा। यही झटका संजय गढवी को भी लगा, जिसने प्रियंका ने एक फिल्म के लिए इतनी बडी रकम मांगी। ऎसा हुआ कि संजय प्रियंका के पास अपनी फिल्म "7 डेज इन पैरिस" का ऑफर लेकर पहुंचे थे, जिसके लिए उन्होंने इमरान खान को पहले ही साइन कर रखा है। वैसे प्रियंका की भी गलती नहीं है। यशराज फिल्म्स से फिल्म "प्यार इंपॉसिबल" के लिए तीन करोड रूपये पाने के लिए प्रियंका ने अगर दांव पेश किया तो यह स्वाभाविक भी है। सूत्रों की माने तो संभव है प्रियंका ने अपना लक ट्राई करने के लिए भी इतने पैसे मांगे हो।

एक अच्छे वर की तलाश है सोनम को

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर पिछले दिनों अपना 24वां जन्मदिन मनाया। और तभी से उनके पापा अनिल कपूर को सोनम की शादी की चिंता सताने लगी है। पापा अनिल चाहते है कि बिटिया को एक अच्छा लडका मिले, लेकिन इसी के साथ वो ये भी चाहते है कि सोनम अपने खुद ही कोई अच्छा सा जीवनसाथी चुन ले। सोनम की सफलता से खुश अनिल कपूर एक और तो सोनम की शादी की चिंता करते है जबकि दूसरी और बेटी को हिन्दी सिनेमा में पैर जमाने और अफवाहों से बचने के नुस्खे भी बताते है। सोनम कपूर अब सयानी हो चुकी है। और इसी के चलते पापा अनिल चाहते है कि सोनम जल्द से जल्द शादी करके अपना घर बसा ले। इतना ही नहीं वे तो सोनम का एक अच्छी हीरोइन के रूप में बल्कि अच्छी पत्नी के रूप में देखना चाहते है।

तुषार सेलिना से सावघान रहें

सेलिना काफी खुश है अच्छी खासी रकम खर्च करने के बाद भी इतनी पब्लिसिटी नहीं मिलती, जितनी फोकट मे मिल गई। पिछले दिनों उनका तुषार कपूर से पंगा हो गया था। दोनों फिल्म "रन भोला रन" के लिए एक गाने की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान तुषार ने सेलिना की बाहं कुछ इस जोश से पकडी कि वे दर्द से बिलबिला उठी। इसके बाद तो सेलिना ने तुषार की जमकर क्लास ली। हालांकि तुषार का कहना था कि सेलिना की बाहं पहले से ही जख्मी थी, इसमें उनका कोई दोष नहीं है। ऎसी हालत मे उन्हें शूटिंग के लिए आना ही नहीं चाहिए था। दोनों की इस तू-तू, मै-मै को मीडिया ने काफी उछाला। दोनों को लेकर खूब कहानियां गढी गई। दोनों में से किसी को भी दोस्ती को लेकर भी थोडे समय पहले काफी खुसुर-पुसुर हो चुकी है। पहली बार कूल-कूल तुषार का किसी हॉट हीरोइन के साथ नाम जुडता देखा गया था। खैर, अच्छी बात यह है कि इस झगडे का दोनों की दोस्ती पर बूरा असर नहीं पडा। दोस्ती अभी तक बरकरार है। तुषार को सुझाव है कि उन्हें सेलिना से सावघान रहना चाहिए। वे पब्लिसिटी के लिए पता नहीं कब फिर तुषार से पंगा ले सकती है।

सोहा की डे्रस को लेकर बवाल

बॉलीवुड की अभिनेत्री सोहा अली खान की डे्रस आजकल विवाद का कारण बनी हुई है। हालांकि यह विवाद सेंसर बोर्ड या उनके भाई ने खडा नहीं किया है। दरअसल, सोहा जिस गेम शो की होस्ट बनी हुई है, उसी के कंटेस्टेंट्स के बीच सोहा की डे्रस को लेकर झगडा हो गया। शो के शूट के दौरान दो कंटेस्टेंट को फाइनल राउंड के लिए चुना गया। उनमें से एक चाहता था कि लिविंग रूम में आई पोड और कंप्यूटर होने चाहिए, जबकि दूसरा चाहता था कि उस रूम में सोहा की डे्रस रखी हो, जिस वह अपनी गर्लफे्रड को गिफ्ट कर सके। वैसे सोहा इस बात से काफी खुश हो रही थी। चलिए सोहा कोई आप पर न सही, लेकिन आपके कपडों पर तो फिदा है।

Bollywood Hot and Sexy actress Jiahkhan








कैट और करीना आकर्षक है : अक्षय

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार कैटरीना कैफ और करीना कपूर के साथ फिल्मों में काम करने के बाद यह तय नहीं कर पाए है। इन दोनों अभिनेत्रियों में से कौन बेहतर है। उनका कहना है कि दोनों बेहतरीन और आकर्षक अदाकारा है। अक्षय कैटरीना के साथ "नमस्ते लंदन" और "सिंह इज किंग" जैसी फिल्मों में काम कर चुके है। दूसरी और वह करीना के साथ "अजनबी" और "ऎतराज" जैसी फिल्मों में नजर आए। गौरतलब है कि अक्षय और करीना की नई फिल्म "कम्बख्त इश्क" इसी शुक्रवार हो रिलीज हो रही है। अक्षय ने कहा कि कैटरीना और करीना दोनोे ही अच्छी है। दोनों में बेहतर कौन है यह फिल्म में उनकी भूमिका पर निर्भर करता है। दोनों अभिनेत्रियों आकर्षक है।

Deepika Padukone on cosas -stunning

Deepika Padukone might not be the prettiest actress in Bollywood, but she radiates energy like no other. No matter whether she is on screen or off, she is always seen smiling… and that sums up everything about her.

deepika padukone on cosas

Monday, June 29, 2009

Kareena Kapoor " Kambakkht Ishq " Photo Shoot




Kareena Kapoor Pics,Kareena Kapoor Photos,Kareena Kapoor Gallery,Kareena Kapoor Latest Images,Kareena KapoorPics,Kareena Kapoor Stills,Kareena Kapoor Gallery,Kareena Kapoor Photo Gallery,Kareena Kapoor Images,Kareena Kapoor