Tuesday, August 31, 2010
Notre Dame: Another rebuilding year
Second Down - wide out Michael Floyd and tight end Kyle Rudolph are legitimate weapons...Armando Allen is a solid running back, but the Irish need sophomore running back Cierre Wood to live up to all his high school hype...
Third Down - Notre Dame's defense lacks speed...this was their downfall last season...it will take time to recruit players who can run down opponents...
Fourth Down - Unlike Rich Rodriguez when he took over at Michigan, the Irish quarterback cupboard is not bare...Dayne Crist is a very capable quarterback who can operate the team...
Hail Mary - Can Brian Kelly sing Danny Boy?...
Prediction - 7-5...the Irish will lose a game they shouldn't have and win a game they shouldn't have...Kelly builds his foundation this year...
Monday, August 30, 2010
Pitt: The sleeper team for the BCS?
Second Down - Whomever is the quarterback, they have a stud wide receiver to throw to in Jonathan Baldwin...the 6'5" junior wideout is flat out the best receiver in the nation...he is a playmaker who causes match-up problems for cornerbacks...
Third Down - the sleeper for this year's Heisman Trophy is running back Dion Lewis...sure, the knock on him is that he is only 5'8", but this kid is something special...and with defenses having to also focus on Baldwin, there should be plenty of holes for Lewis...Lewis is also aided by left tackle Jason Pinkston who has NFL potential...
Fourth Down - The defense has a sure fire first round pick in d-end Greg Romeus...the leader on the defense is safety Dom DeCicco...the Panthers allowed 20 points per game last year...
Hail Mary - Will Pitt ever go back to those classic uniforms and helmets from the Tony Dorsett era?...
Prediction - 10-2...Pitt has 2 tough non-conference games when they open at Utah, which could be a problem and at home against The U...the conference title will come down to the game on November 11th at Connecticut...Pitt has the talent but they seem to always stub their toe against a lesser opponent...in the end, they take the Big East...
Sunday, August 29, 2010
Still on Vacation
Thursday, August 26, 2010
प्यारी चीज है विवाह : जोली
अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने अब तक अपने साथी ब्रैड पिट से विवाह नहीं किया है लेकिन वैवाहिक संस्था में उनका गहरा विश्वास है और वह कहती हैं, ""विवाह एक प्यारी चीज है।"" जोली और उनके साथी ब्रैड पिट 2005 से ही साथ हैं।
जोली कहती हैं, ""मैं मानती हूं कि विवाह एक प्यारी चीज है, मैं पूर्व में दो बार विवाह कर चुकी हूं लेकिन हमें अभी ऎसा करने की जरूरत महसूस नहीं होती।
हमारी पहले से ही साथ में एक परिवार चलाने की ब़डी प्रतिबद्धता है।"" जोली पूर्व में अभिनेता बिली बॉल थ्रॉनटन और जॉनी ली मिलर से विवाह कर चुकी हैं। पिट के साथ उनके रिश्ते के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि वे दोनों एक-दूसरे पर एक बेहतर व्यक्ति बनने के लिए दबाव बनाते हैं।
लगेंगे गागा के मोम के पुतले
पॉप गायिका लेडी गागा ऎसी पहली पॉप गायिका हैं जिनके मोम के पुतलों का मैडम तुसाद के सभी 10 संग्रहालयों में एक साथ अनावरण होगा।
24 वर्षीय गायिका के मोम के पुतले बनाने में कुल 15 लाख डॉलर का खर्च आएगा। इस परियोजना के एक नजदीकी सूत्र का कहना है, ""यह निश्चित रूप से हमारे इतिहास की बेहद महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है।""
हिल्टन के आवास पर हमला
चाकूओं से लैस एक व्यक्ति ने हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन के आवास पर हमला किया। उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग ने उस व्यक्ति की पहचान नेथन ली प्राडा के रूप में की है।
प्राडा को हिल्टन के मकान की खि़डकी का शीशा तो़डते वक्त गिरफ्तार किया गया। वह भीतर दाखिल होने में सफल नहीं हो सका। हिल्टन ने प्राडा को अपने आवास में लगे सुरक्षा कैमरों के माध्यम से देखकर पुलिस को खबर कर दी थी। हिल्टन ने कहा है कि वह अक्सर की इस तरह की दिक्कतों का सामना करती हैं।
बकौल हिल्टन, ""मेरे लिए यह आम बात है। मैं ऎसे घुसपैठियों से निपटना सीख गई हूं। मैंने इन्हें पक़डने के लिए ही अपने घर में चारों और कैमरे लगा रखे हैं। इससे मैं सुरक्षित महसूस करती हंू।""
स्टीवर्ट के साथ रहेंगे पैटिन्सन
हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट पैन्टिसन और क्रिस्टीन स्टीवर्ट नए मकान में एक साथ रहने की योजना बना रहे हैं। वेबसाइट "कांटैक्ट म्यूजिक डॉट कॉम" के अनुसार वर्ष 2008 से इन दोनों कलाकारों में मुलाकातों का सिलसिला जारी है। उन्होंने कथित तौर पर 14,000डॉलर प्रतिमाह के किराए पर पांच शयनकक्षों वाला एक मकान लिया है। उन दोनों को यकीन है कि इस कदम से पिछले कुछ दिनों से तनावपूर्ण बने हुए उनके संबंधों में सुधार होगा।
तेल रिसाव के लिए जिम्मेदार लोगों को मिले मौत की सजा : पिट
हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट ने मेक्सिको की ख़ाडी में हुए तेल से जबरदस्त रिसाव पर अपने विचार जाहिर करते हुए दोषियों को मौत की सजा देने की वकालत की है।
पिट ने कहा कि इस तेल रिसाव के कारण अमेरिका को अब तक का सबसे ब़डा पर्यावरण संबंधी नुकसान हुआ है। इस संबंध में लापरवाही बरतने वाले दोषियों को निश्चित तौर पर मौत की सजा मिलनी चाहिए। ब्रिटिश पेट्रोलियम कंपनी के तेल के कुएं में हुए रिसाव पर एक वृत्तचित्र तैयार किया गया है, जिसे "इफ गॉड इज विलिंग एंड डा क्रीक डोंट राइज" नाम दिया गया है। यह रिसाव लगभग चार महीने तक चला और इस दौरान करो़डों गैलन तैल समुद्र में बह गया। वेबसाइट "कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम" ने पिट के हवाले से लिखा है, ""मैं कभी भी मौत की सजा के पक्ष में नहीं था लेकिन इस घटना के बाद अब मैं फिर से इसकी ओर देखना लगा हूं।""
उमराव जान की भूमिका है मनस्वी का सपना
रेखा और पूर्व विश्व सुंदरी ऎश्वर्या राय बच्चन के उमराव जान की भूमिका निभाने के बाद अब "मिस इंडिया वल्र्ड" मनस्वी ममगई का भी कहना है कि यह भूमिका उनका "ड्रीम रोल" है। मनस्वी ने फोन से कहा, ""उमराव जान की भूमिका निभाना मेरा सपना है।
बालीवुड में जाने का मेरा विचार है लेकिन इस समय मैं चीन में होने जा रहे मिस वल्र्ड 2010 की तैयारी पर ध्यान दे रही हूं। वह मेरी पहली प्राथमिकता है।"" मनस्वी को वर्ष के आरंभ में पेंटालून फेमिना मिस इंडिया वल्र्ड 2010 चुना गया था। यह पूछे जाने पर कि मिस इंडिया वल्र्ड बनने पर निर्देशकों और निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया, मनस्वी ने कहा, ""हां, कुछ निर्देशकों और निर्माताओं ने मुझसे संपर्क किया था। पंरतु इस समय मैं मिस वल्र्ड प्रतियोगिता पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं।"" मनस्वी (22 वर्ष) फैशन जगत के लिए नई नहीं हैं। वह विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक (डब्ल्यूआईएफडब्ल्यू) का नियमित हिस्सा हैं और कई टीवी विज्ञापनों में भी वह नजर आती रहती हैं। उनको वर्ष 2008 में मिस टूरिज्म इंटरनेशनल चुना गया था। इस समय मनस्वी विश्व वल्र्ड प्रतियोगिता के लिए अपने परिधान की तैयारी पर क़डी मेहनत कर रही हैं। मनस्वी को उम्मीद है कि नृत्य, मॉडलिंग और मंच पर प्रस्तुति का उनका अनुभव अन्य प्रतियोगियों से आगे रहने में उनकी मदद करेगा। प्रियंका चोप़डा के वर्ष 2000 में विश्व सुंदरी बनने के बाद से अब तक कोई भी भारतीय युवती इस खिताब को जीतने में सफल नहीं हो पाई। इसलिए चीन में होने जा रही प्रतियोगिता में ममगई से उम्मीदें बढ़ गई हैं। ममगई ने कहा कि जब वह काफी छोटी थीं तो उन्होंने टेलीविजन पर ऎश्वर्या राय को विश्व सुंदरी का खिताब जीतते देखा। उसी समय उन्होंने विश्व सुंदरी बनने को अपना लक्ष्य बना लिया। उनका बचपन से ही विश्व सुंदरी बनने का सपना था।
Iowa: the Hawkeyes rise to the top
Second Down - one of the most under-rated big time receivers is Derrell Johnson-Koulianos (photo, right) who hails from Campbell, Ohio...DJK and partner Marvin McNutt can stretch defenses...
Third Down - Iowa has two possible first team All-Americans on defense: safety Tyler Sash and defensive end Adrian Clayborn...Clayborn is a sure fire NFL first rounder next season...
Fourth Down - the schedule breaks favorably for Iowa as they only have four away games...Penn State, Ohio State, Wisconsin, and in-state rival Iowa State all come to Iowa City this year...the only major hurdle comes on September 18th when Iowa plays at Arizona....Wildcats head coach and Iowa graduate Mike Stoops could cost his alma mater a shot at the national title...
Hail Mary - How many offers from the NFL will Kirk Ferentz get after this season?...
Prediction - 12-0 - the Hawkeyes make it to Glendale to play for the title...if Butler can make it to the title game in basketball, why not Iowa in football?...
Wednesday, August 25, 2010
Alabama: Another solid year
Second Down - Mark Ingram is a battering ram...he will have an All-American season, but will not win the Heisman...Heisman voters are critical of current winners who can possibly win the award twice...
Third Down - Bama get Florida at home on October 2nd...but the next week they have to travel to South Carolina...be very careful my friend -- this smells of a trap game...
Fourth Down - All the focus will be on Ingram, but the player who may shine brightly this year is sophomore running back Trent Richardson who would be an All-American on any other team...
Hail Mary - It's nice to see Penn State and Alabama playing again...where is former Bama linebacker Barry Krauss who made that memorable goal line stop against Penn State in the 1979 Sugar Bowl to preserve the Tide's 14-7 win and national title...
Prediction - 12-1...South Carolina picks off the Tide...
न्यूड एमएमएस से हलचल
बॉलीवुड की अभिनेत्रियां पिछले कुछ वर्षा से लगातार फर्जी एमएमएस की शिकार होती रही है। झूठे वीडियो क्लिपिंग उनकी परेशानी का सबब बने हैं। इन दिनों सोहा अली खान भी ऎसी ही परेशानी से गुजर रही हैं। एक फर्जी एमएमएस उनकी परेशानी का कारण बना हुआ है। यह एमएमएस एक ब्यूटी सैलुन में कथित रूप से सोहा द्वारा वेक्सिंग कराए जाने का है।
वीडियो में सोहा जैसी दिखने वाली लडकी को वेक्सिंग के लिए तैयार होते तौलिये में एवं निर्वस्त्र दिखाया गया है तथा वेक्सिंग करने वाली लडकी के साथ बोल्ड बातचीत भी है। इसी प्रकार के बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना की बहन भी सेक्स एमएमएस बनाया गया था जिसे लेकर अभिनेता सलमान खान व कैटरीना कैफ के व्यक्तिगत जीवन में भूचाल आ गया था। बॉलीवुड में ऎसी कई घटनाएं पहले भी हो चुकी है, जिनमें अभिनेत्रियों को गलत तरीके से एमएमएस बनाकर मार्केट में उतारा गया। इनमें करीना कपूर से लेकर प्रिटी जिंटा के साथ मल्लिका शेरावत तक का नाम भी शामिल है।
लांग के साथ काम करना काफी अच्छा : बेरीमोर
हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ड्रयू बेरीमोर का कहना है कि अपने मित्र जस्टिन लांग के साथ फिल्म "गोइंग द डिस्टेंस" में काम करने का अनुभव काफी शानदार रहा।
बेरीमोर और लांग एक फिल्म में एक दंपति की भूमिका निभा रहे हैं। दोनों का मानना है कि उनकी निजी जिंदगी के संबंधों के कारण फिल्म में पति-पत्नी का किरदान निभाने में काफी सहायता मिली है। बेरीमोर कहती हैं, ""मैं सोचती हूं कि ऎसे लोगों के साथ काम करने का अनुभव काफी शानदार होता है जिनसे आप पहले ही भावनात्मक रूप से जु़डे हुए हों।""
मां बनना चाहती हैं निकोल
हॉलीवुड की मशहूर गायिका निकोल शेरजिंगर घर बसाने की इच्छुक हैं क्योंकि वह मां बनना चाहती हैं।
वेबसाइट "गॉशिप ब्लेंडर डॉट काम" के मुताबिक निकोल फार्मूला वन रेसर लेविस हैमिल्टन के साथ घर बसाने की इच्छुक हैं। लेविस पहले ही पिता बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। निकोल कहती हैं, ""मैं बच्चे वाली बनना चाहती हूं और लेविस भी पिता बनना चाहते हैं। लेविस ने मुझसे कहा है कि मैं एक अच्छी मां बनूंगी।""
विवादों से दूर रहना चाहते हैं विवेक
अपनी नई फिल्म "रक्तचरित्र" के प्रदर्शन की तैयारी में लगे बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेराय ने विवादों से दूर रहने का फैसला किया है और वे पिछली बातों को भूल जाना चाहते हैं।
विवेक ने कहा, मैं अब और विवादों में नहीं फंसना चाहता। मैंने अपने निजी जीवन से सीखा है कि बदला लेना समय की बर्बादी है। दुश्मनी, क्रोध सभी नकारात्मक चीजे हैं। बडी शक्ति क्षमा कर देने में है न कि दंड देने में। सुपर स्टार सलमान खान पर आरोप लगाकर विवादों में आए विवेक ने कहा, जीवन उठा-पटक से भरा है और इसमें उतार-चढाव है। अनुभव आपको बहुत सिखाता है चाहे वह अच्छा हो या बुरा। मैने एक दिन सभी गैर जरूरी ड्रामे, तनावपूर्ण संबंधों और घृणा को समाप्त करने का फैसला किया। मुझे अभी बहुत कछ ढोना है। मैं सकारात्मक सोचने के लिए मुक्त होना चाहता हूं। उन्होंने कहा, मैं हमेशा खुश रहने वाला व्यक्ति बनना चाहता हूं। अच्छे काम करना चाहता हूं और सामाजिक सरोकारों से जुडना चाहता हूं।
भाइयों के लिए तनाव का समय है रक्षाबंधन: अभिषेक
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का कहना है कि रक्षाबंधन सभी भाइयों के लिए खासा तनाव का समय होता है क्योंकि उन्हें इस बारे में सोचना प़डता है कि अपनी बहनों को रिटर्न गिफ्ट क्या दिया जाए।
अभिषेक की बडी बहन श्वेता दिल्ली में हैं, जो अपने ब्रदर अभिषेक के लिए हाथ से राखी बना रही हैं। अभिषक ने टि्वटर पर लिखा है, राखी आने वाली है। सभी भाइयों के लिए सबसे ज्यादा तनावपूर्ण समय। हम अपनी बहनों के लिए क्या लें। इस भौतिकवादी दुनिया में ऎसा क्या है जिससे हम उनके प्रति अपना प्यार प्रदर्शित कर सकें। अभिषेक ने कहा, मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं दीदी। श्वेता ने भी हाल ही कहा था कि वह हर साल अपने हाथ से राखी बनाती है और उस राखी को उनका भाई पूरे साल अपने हाथ में बांधे रहता है।
मैडोना ने शंम्पेन थामें मेजों पर चढ़कर नृत्य कर चौकाया
विख्यात पॉप गायिका मैडोना इन दिनों चर्चा में हैं लेकिन गलत कारणों से। उन्होंने अपने 52वें जन्म दिवस पर कश लगाकर और जाम छलकाकर अपने मेहमानों को अचरज में डाल दिया।
वेबसाइट डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के अनुसार, मैडोना को एक हाथ में सिगरेट और दूसरे में छलकता जाम थामे देखा गया। उन्होंने पूर्वी लंदन के शोर्डिच हाउस क्लब में पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी में शरीक रहे निदेशक टोमिनो क्लीमेन के अनुसार मैडोना शौम्पेन थामें मेजों पर चढ़कर नृत्य कर रही थीं। उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो के कुछ नृत्य भी किए।
ऎन मौके पर खराब हुई इमा की कार
पूर्व स्पाइस गर्ल इमा बंटन रविवार को एक टेलीविजन कार्यक्रम के लाइव शो की मेजबानी करने जा रही थीं कि रास्ते में ही अचानक उनकी कार खराब हो गई।
ब्रिटिश नेटवर्क 5 के एक कार्यक्रम "डोंट स्टाप वीलिभिंग" की मेजबानी इमा कर रही हैं। इस कार्यक्रम में उनके साथ एनास्टासिया और ब्रिटेन के ब्यॉवबैंड स्टार डंकन जेम्स भी हैं। इमा ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट "टि्वटर" पर अपने प्रशंसकों के लिए ट्वीट किया, ""में "डोंट स्टाप विलीव" के लिए प्रतिक्षा नहीं कर सकती। मैं इसके लिए तैयार हो रही हूं।"" इमा का मूड उस समय खराब हो गया जब रास्ते में उनकी ग़ाडी का टायर पंक्चर हो गया।
Tuesday, August 24, 2010
Ohio State: Will the real Terrelle Pryor please stand up
Second Down - the combination of Saine and Herron allow Ohio State to keep a fresh back in the game and pound away at defenses...this is the key to Tresselball...
Third Down - Interesting fact - former Wisky coach Barry Alvarez is the only Big Ten coach to beat Tressel in back-to-back years...it is highly doubtful that Purdue's Danny Hope will be joining Alvarez in that feat...
Fourth Down - the key to this season is keeping Pryor healthy...if Pryor gets hurt, Ohio State does not have a proven back-up who can step in...
Hail Mary - Did you ever wonder what color of underwear Tressel wears on game day?...
Prediction - 10-2...Buckeyes have another double digit win season...
Monday, August 23, 2010
Michigan - Rich Rod has to produce
Second Down - pundits may think Michigan has no chance at beating Ohio State...however, last year's score was 21-10 and Tate Forcier's five turnovers doomed Michigan...a porous defense all season long tightened up and held Terrelle Pryor to 67 yards passing...also, Ohio State is ripe to get picked off soon in the series...an underdog Michigan team has never spoiled an Ohio State season while Jim Tressel has been the coach in Columbus...complacency and arrogance may bite the Buckeyes soon in this series...
Third Down - if Michigan is going to have any success this season, the defense has to improve...often times last season, the Michigan offense would score a touchdown only to have the defense allow the opponent to match the score in a matter of minutes...the secondary is very young and that is Rodriguez's fault for recruiting marginal players academically who have since been dismissed from the team (Witty, Turner, Dorsey, Cissoko)...
Fourth Down - Michigan opens the season and their newly renovated stadium on September 4th against Connecticut...is it possible that one year from now U.Conn's Randy Edsall may be back in Ann Arbor, but this time as the new head coach of Michigan?...
Hail Mary - I always wondered, with the last name of Rodriguez, does Rich Rod speak fluent Spanish?...
Prediction - 7-5 - Michigan will win seven games, but one will be against I-AA U.Mass....so in actuality, it is only six I-A wins...can someone get me Randy Edsall's phone number?...
Saturday, August 21, 2010
A new Labor Day tradition?
A new start
Ideally, I would like to post everyday, but realistically that cannot happen because of my job...and, I don't plan on quitting my job anytime soon...so I would like to post at least 2-3 times a week and if time permits, maybe more...
With football season ready to open and the baseball playoff races heating up, this is the best time to put some gas in this machine and start rolling again...
Sit back and enjoy..
Friday, August 20, 2010
जोली को पसंद है खाना पकाना
हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली को अपने परिवार के लिए भोजन पकाना पसंद है। वह कहती हैं कि खाना पकाते हुए कभी-कभी तो उन्हें ऎसा लगने लगता है जैसे वह नौकरानी हैं।
अपने साथी ब्रैड पिट के साथ अपने छह बच्चों का पालन-पोषण कर रहीं जोली स्वीकार करती हैं कि हर किसी की मांग को पूरा करना उनके लिए थो़डा मुश्किल होता है। वह कहती हैं कि भोजन को लेकर बच्चों की तरह-तरह की फरमाइश होती है जिसके चलते उन्हें कभी-कभी यह भी कहना प़ड जाता है कि वह कोई खाना परोसने वाली नौकरानी नहीं है।
प्रेरणादायी है सचिन-अंजली की जोडी: दीपिका
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादूकोण को क्रिकेट के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि की जोडी बेहद प्रेरणादायी लगती है।
दीपिका ने सोशल नेटवर्किग साइट टि्वटर पर लिखा कि कोह रेस्तरां में खाने के दौरान मुलाकात होने पर सचिन और अंजलि की जोडी की चकित कर देने वाली सादगी और बेहतरीन तालमेल ने उन्हें मोहित कर लिया।> इस अवसर पर दीपिका के साथ शराब व्यवसायी विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या भी मौजूद थे। दीपिका का कहना है कि सचिन-अंजली की जोडी वाकई तारीफ ए काबिल है और यह सभी के लिए प्रेरणादायी है। दीपिका ने कहा, वह कई दिनों से सचिन-अंजलि से मिलना चाहती थी आखिरकार उनकी यह ख्वाहिश पूरी हो ही गई। दीपिका ने खाने के शौकीन लोगों को सलाह दी कि वे एक बार कोह का दौरा जरूर करें और थाई खाने का आनंद लें।
किक में सलमान के साथ सोनाक्षी
बॉलीवुड अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की पहली फिल्म दबंग अभी रिलीज भी नही हुई है और उनकी मार्केट वैल्यू बढने लगी है। दंबग में सोनाक्षी की परफॉर्मेस देखकर कई बडे फिल्म निर्माता उनके दीवाने हो गए है। कई उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते है।
खबर है कि सोनाक्षी को निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म किक में सलमान खान के अपोजिट साइन कर लिया है। इससे पहले साजिद किक में दीपिका को लेना चाहते थे, लेकिन सोनाक्षी की अदाएं उन्हें ऎसी रास आई कि उन्होंने दीपिका को दरकिनार कर सोनाक्षी को अपनी फिल्म के लिए साइन किया। किक तमिल की एक्शन और कॉमेडी फिल्म थिल्लल अंगडी की रीमेक है।
थिल्लल अंगडी में अभिनेता जयाराम और अभिनेत्री तमन्नाह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सलमान को खुशी है कि किक में उनके अपोजिट सोनाक्षी है क्योंकि वो मानते है कि सोनाक्षी को उनके टैलेंट के कारण ही साइन किया गया है।
प्रचार के लिए न्यूड हुई केली
हॉलीवुड अभिनेत्री केली बू्रक ने घोषणा की थी कि यह महीना उनके लिए नेकेड मंथ है। केली ने प्ले ब्यॉय मैगजीन और रीबॉक के विज्ञापन के लिए एवं लव मैगजीन के लिए सेक्सी फोटो खींचवाई है। केली ने यह फोटो प्रचार के लिए खिंचवाई है। इसमे केली ने अपने कपडे उतार कर फोटो शुट करवाया है।
यह मैगजीन सोमवार को रिलीज होगी। इसके साथ ही केली ने अपनी आगामी फिल्म पिराना थ्री डी के लिए सेक्सी फोटा शुट करवाई है। इसमे उनकी फोटो में केवल एक फर के शॉल से खुद को ढक रखा है।
जब जूलिया ने स़ाडी पहनी !
हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबट्र्स को स़ाडी, पायल और बिंदी बहुत पसंद है। फिल्म "ईट प्रे लव" में उनकी सह-अभिनेत्री रहीं भारतीय कलाकार रूशिता सिंह बताती हैं कि जूलिया ने इस फिल्म के एक दृश्य के लिए खुद को पारंपरिक भारतीय वेश-भषा में खुशी से संवारा था।
रूशिता ने एक वक्तव्य में कहा है, ""मैंने जूलिया रॉबट्र्स की प्रधान भूमिका वाली "ईट प्रे लव" में एक भारतीय ल़डकी, तुलसी की भूमिका निभाई है। हमने पिछले साल एक महीने तक भारत में शूटिंग की। दरअसल हम साथ में सफाई करते थे और साथ में संस्कृत श्लोक बोलते थे। वास्तव में मैं बहुत शुद्धता के साथ संस्कृत श्लोक उच्चाारित करने की जूलिया की योग्यता से बहुत प्रभावित थी।""
उन्होंने कहा, ""जूलिया फिल्म में मेरे विवाह के दौरान मौजूद रहती हैं। मैंने इस दृश्य के लिए एक भारतीय दुल्हन जैसी पोशाक पहनी है। जूलिया ने इस दृश्य के लिए खुशी से छह गज की स़ाडी पहनी, उन्होंने पारंपरिक बिंदी भी लगाई और पायल भी पहनी। वह भारतीय विवाह की हर रस्म से परिचित थीं। वह सात फेरों के पीछे का मूल कारण भी जानती थीं और चूç़डयां पहनने के महत्व से भी परिचित थीं।""
रेयान मर्फी के निर्देशन में बनी "ईट प्रे लव" पुशकार्ट पुरस्कार विजेता लेखिका एलिजाबेथ गिलबर्ट की आध्यात्मिक यात्राओं की यादों पर इसी नाम से लिखी गई किताब पर आधारित है। फिल्म में जूलिया ने गिलबर्ट की भूमिका निभाई है जो शांति की तलाश में इटली, भारत और इंडोनेशिया की यात्रा करती हैं। अमेरिका में 13 अगस्त को प्रदर्शित हो चुकी यह फिल्म भारत में अक्टूबर में प्रदर्शित होगी। भारत में हरियाणा के पटौदी स्थित आश्रम हरि मंदिर में इस फिल्म की शूटिंग हुई थी।
मुझसे शादी करोगी
फिल्म लफंगे परिंदे के प्रमोशन के लिए दिल्ली आई अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मुलाकात एक ऎसे युवक से हुई जिसने दीपिका के घुटनों पर झुक कर कहा क्या आप मुझसे शादी करेंगी। सफेद स़ाडी पहने दीपिका ने यह प्रपोजल ठुकरा दिया, और कहा मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं लेकिन जब पलट कर युवक ने कहा लेकिन मैं तैयार हूं तो दीपिका हस पडी।
रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद दीपिका इन दिनों विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ नजर आ रही है। आजकल हर पार्टी में दोनों को एक साथ देखा जाता है। दीपिका ने कहा भी है कि पर्सनल लाइफ में मीडिया की दखलअंदाजी के बावजूद में नॉर्मल लाइफ जीना नही छो़ड सकती। उन्होंने कहा कि मुझे इससे कोई फर्क नही प़डता कि आप मेरा नाम किसके साथ जो़ड रहे है क्योंकि मुझे पता है कि मैं एक नॉर्मल लाइफ जी रही हूं।
फैशन संग्रह पेश करेंगी वाटसन
"हैरी पॉटर" श्रृंखला की फिल्मों की अभिनेत्री एम्मा वाटसन लंदन में प्रिंस चाल्र्स के निजी शाही बगीचे में अपना नया फैशन संग्रह प्रस्तुत करेंगी। वेबसाइट "आईएमडीबी डॉट कॉम" के मुताबिक ब्रिटिश अभिनेत्री वाटसन ने ईको-फ्रेंडली फैशन ब्रांड पीपल ट्री के साथ मिलकर अपना वस्त्र संग्रह डिजाइन किया है।
लंदन में 11 सितंबर को उनके संग्रह का पूर्वावलोकन किया जाएगा। लंदन के शाही महल में 12 दिन तक "ए गार्डन पार्टी टू मेक ए डिफरेंस" उत्सव का आयोजन होगा। इस उत्सव में फैशन शो, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और लजीज व्यंजनों का भी प्रदर्शन होगा।
केटी ने जैकी कैनेडी की भूमिका में भावुक दृश्य दिए
हॉलीवुड अभिनेत्री केटी होम्स ने अमेरिका में लघु-श्रृंखला "द कैनेडीज" के लिए जैकी कैनेडी की भूमिका निभाते हुए भावुक दृश्य दिए। जब वह जॉन एफ. कैनेडी के अंतिम संस्कार के दौरान दुख में डूबी जैकी की भूमिका कर रही थीं तो उन्होंने दृश्यों को अत्यधिक मार्मिक बना दिया।
31 वर्षीय केटी पिछले एक महीने से कनाडा के टोरंटो में "द कैनेडीज" की शूटिंग कर रही थीं। इस दृश्य के फिल्मांकन के दौरान वह काले रंग की पोशाक, चम़डे के लंबे दस्ताने पहने थीं। शूटिंग के दौरान उन्हें जॉन कैनेडी जूनियर की भूमिका निभा रहे अपने युवा सह-नायक को थामे देखा गया। आठ घंटे अवधि की इस टीवी श्रृंखला में कैनेडी परिवार के राजनीतिक वंश के उदय और जॉन एफ. कैनेडी की विवादास्पद मौत को शामिल किया गया है। केटी ने स्वीकार किया है कि उन्होंने यह दृश्य फिल्माने के लिए अपने पति टॉम क्रूज से सलाह ली थी।
"द कैनेडीज" में ग्रेग किनीयर ने भी अभिनय किया। अमेरिका में अगले साल हिस्ट्री चैनल पर इसका प्रसारण होगा। कैनेडी की 22 नवंबर, 1963 को टैक्सास के डालास में हत्या कर दी गई थी। तीन दिन बाद उन्हें एरलिंग्टोन कब्रिस्तान में दफनाया गया था।
Friday, August 13, 2010
मैडम तुसाद संग्रहालय का हिस्सा बने शाहरूख
बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान यहां टाइम्स स्क्वेयर स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय का हिस्सा बन गए हैं। अन्य बॉलीवुड हस्तियों के साथ शाहरूख का मोम का पुतला यहां लगाया गया है।
गुरूवार को बॉलीवुड के एक्जिऑन नृत्य समूह की एक रंगारंग प्रस्तुति के बीच 45 वर्षीय शाहरूख के मोम के पुतले का अनावरण हुआ। इस दौरान उन्हीं की फिल्म "माई नेम इज खान" के गीतों पर नृत्य समूह ने अपनी प्रस्तुति दी। संग्रहालय की लास एंजेलिस स्थित शाखा में पहले से ही शाहरूख का पुतला है। उनका नया पुतला न्यूयार्क स्थित संग्रहालय में ताजमहल की प्रतिकृति के ठीक सामने स्थापित किया गया है।
यहां पहुंचने वाले दर्शकों को बॉलीवुड के किसी फिल्मी सेट जैसा एहसास होता है। शाहरूख अमिताभ बच्चान के बाद दूसरे ऎसे बॉलीवुड अभिनेता हैं जिन्हें संग्रहालय में जगह मिली है। पिछले साल अमिताभ का मोम का पुतला संग्रहालय का हिस्सा बना था। संग्रहालय की नौवीं मंजिल पर स्थित एक छोटे से कमरे में शाहरूख का पुतला रखा गया है। इस कमरे के बाद स्थित कमरे में अमेरिकी राष्ट्रपतियों और विश्व नेताओं के पुतले हैं।
इनमें महात्मा गांधी, फिदेल कास्त्रो, हेलन किलर, मार्टिन लूथर किंग जूनियर, यासीर अराफात और नेपोलियन जैसी हस्तियां शामिल हैं। इस अवसर पर शाहरूख की फिल्म "माई नेम इज खान" की डीवीडी भी जारी की गई। अब यह डीवीडी अमेरिका में 27.98 डॉलर और कनाडा में 43.48 डॉलर में खरीदी जा सकती हैं। शाहरूख ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। वह "न्यूजवीक" पत्रिका की 2008 की "50 मोस्ट पॉवरफुल पीपल इन द वल्र्ड" सूची में शामिल थे।
आमिर करना चाहते थे नत्था का रोल
आमिर खान अपनी बहुचर्चित फिल्म पीपली लाइव में प्रमुख किरदार निभाना चाहते थे लेकिन ऑडिशन में दमदार प्रदर्शन से ओमकार दास माणिकपुरी सुपरस्टार से यह रोल झटक ले गए। निर्देशक अनुषा रिजवी ने इस नए कलाकार का छोटे से रोल के लिए ऑडीशन लिया था लेकिन अंतत: आमिर की जगह ओमकार ने फिल्म को लीड किया।
ओमकार ने बताया, "आमिरजी और अनुषाजी ने मेरा ऑडिशन देखा और मुझे बताया, ओमकारजी मैं नत्था का किरदार निभाना चाहता था लेकिन मैं आपकी परफोरमेंस देख कर बहुत प्रभावित हुआ। केवल आप ही नत्था का किरदार निभा सकते हैं। यह मेरी जिंदगी का सबसे ज्यादा खुशी का दिन था।"
छत्तीसगढ़ के ब्रिंदानगर गांव के निवासी 40 वर्षीय ओमकार को पहली बार नुक्क़ड नाटक में अभिनय करते नाटककार हबीब तनवीर ने देखा था। तनवीर ओमकार व उनके गांव के दो लोगों को भोपाल स्थित अपने "नया थियेटर" में ले आए। पांचवी कक्षा तक पढ़े ओमकार ने बताया, जब मैं 17 साल का था मैंने गांव की अपनी मंडली में लोकगीत गाने शुरू किए। मैंने शिक्षा के बारे में आयोजित नुक्क़ड नाटकों में भाग लेना भी शुरू कर दिया। हम गांव-गांव जाते और नुक्क़ड नाटक खेलते। 200 गांवों में नुक्क़ड नाटक खेलने पर हमने एक समारोह आयोजित किया। समारोह में हबीबजी मुख्य अतिथि के तौर पर आए। तब उन्होंने मुझे अभिनय करते देखा और मुझे अपने ग्रुप में काम करने का प्रस्ताव दिया।
ओमकार के तीन बच्चे व परिवार अभी भी गांव में ही हैं और टीवी देखते रहते हैं। जब भी वे इस फिल्म के प्रोमोस में मुझे देखते हैं मुझसे फोन पर बात करते हैं। मेरे बच्चे बहुत खुश हैं। मैं फिल्म के बारे में काफी उत्सुक हूं। अपने परिवार में पहला अभिनेता हूं इसलिए मुझे इतनी ब़डी फिल्म में देखकर वे बहुत खुश हैं।
आमिर द्वारा निर्देशित फिल्म गांवों व शहर के बीच चौ़डी होती खाई तथा किसानों के आत्महत्या जैसे मुद्दों को दर्शाती है। ओमकार का राजनीति से दूर दूर तक कोई लेना-दोना नहीं है लेकिन किसानों के आत्महत्या करने के मुद्दे पर उनकी सोच स्पष्ट है। एक श्रमिक के पुत्र ओमवार सवाल करते हैं कि अगर किसान खेती करना बंद कर देंगे तो शहरी लोगों का क्या होगा। वे क्या खाएंगे। गांवों की बुरी हालत है। वे लोग गरीब हैं और महंगाई ने हालात और खराब कर दिए हैं। अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए वे कहते हैं कि अगर प्रस्ताव आते हैं तो वे फिल्मो में काम करना जारी रखेंगे।
सेलिना को पसंद है लोगों को हंसाना
कई गंभीर और हास्य फिल्मों में अभिनय कर चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली को लोगों को हंसाना पसंद है। उन्होंने कहा कि उन्हें हास्य प्रधान भूमिकाएं इसलिए पसंद हैं क्योंकि उनमें किसी प्रकार का तनाव नहीं होता। सेलिना ने कहा, ""मुझे कॉमेडी पसंद है क्योंकि इसमें किसी प्रकार का तनाव नहीं होता। शूटिंग के वक्त भी कलाकार इतना हंसते हैं कि फिल्म निर्माण का तनाव खत्म हो जाता है। सबसे ब़डी बात यह है कि लोगों को हंसाने से ब़डा काम और कोई नहीं।
"" मिस इंडिया रह चुकीं सेलिना ने फिरोज खान की फिल्म "जांनशीन" से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने "खेल", "जिंदा", "रेड : द डार्क साइड" और "एक्सीडेंट ऑन द हिल रोड" में काम किया। सेलिना ने "नो इंड्री", "अपना सपना मनी-मनी" और "गोलमाल रिटन्र्स" जैसी हास्य प्रधान फिल्मों में भी काम किया है।
अमेरिकन आइडल में नहीं होंगी लोपेज
गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज संगीत रियलिटी शो "अमेरिकन आइडल" की जज नहीं बनेंगी।
एक सूत्र का कहना है कि लोपेज की शो के 10वें संस्करण में भूमिका निभाने के लिए बातचीत चल रही थी लेकिन इस दिशा में कोई समझौता नहीं हो सका है। शो के निर्माता लोपेज की मांगे पूरी नहीं कर सके।
शो से सिमॉन कॉवेल और एलन डीजेनीरीज की विदाई के बाद फॉक्स नेटवर्क ने स्टीवन टेलर सहित कई हस्तियों से नया जज बनने के लिए बात की थी।
ब्रांड से हंसी-मजाक करती हैं पेरी की मां
गायिका कैटी पेरी कहती हैं कि उनकी मां उनके मंगेतर रसेल ब्रांड से हंसी-मजाक करती हैं। पेरी ने स्वीकार किया है कि उनके माता-पिता ब्रांड के साथ उनके रिश्ते के प्रति हमेशा समर्थक नहीं होते हैं बल्कि उनकी मां उनके मंगेतर संग नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करती हैं।
पेरी कहती हैं कि ब्रांड उनके माता-पिता से बहुत आकर्षित हैं और वह उनकी मां को प्यारभरे ई-मेल संदेश लिखते हैं। पेरी कहती हैं कि उनकी मां ब्रांड के साथ इश्कबाजी करती हैं जो पूरी तरह ठीक नहीं है। पेरी ने ब्रांड को मां के साथ नजदीकियां न बढ़ाने के लिए कहा है।
देश की सबसे महंगी फिल्म में ऎश-रजनीकांत
बॉलीवुड अभिनेत्री ऎश्वर्या राय बच्चन जल्द ही तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ देश की सबसे महंगी फिल्म एंधिरन में नजर आने वाली है। रजनीकांत और ऎश्वर्या की 2 भाषाओं में बनने वाली यह फिल्म लगभग 150 करोड रूपए की लागत से बन रही है।
फिल्म सितंबर में हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म 2 सालों से बन रही है और इसकी शूटिंग ऑस्ट्रेलिया के वियना, पेरू के माचू-पिचू, अमरीका और ब्राजील में हो चुकी है। रजनीकांत इस फिल्म में दोहरी भूमिका में है जिनमें से एक भूमिका एक रोबोट की और एक वैज्ञानिक की है।
Wednesday, August 11, 2010
शार्क से डरती हूं मैं : सिम्पसन
अमेरिकी गायिका जेसिका सिम्पसन कहती हैं कि उन्हें शार्क से डर लगता है और इसी वजह से उन्होंने हाल ही मैं एक नौका पर अपनी छुियां बिताने के दौरान समुद्र में तैराकी नहीं की।
सिम्पसन ने पिछले महीने इटली में अपना 30वां जन्मदिन मनाया है, वहां वह एक नौका पर रही थीं। उन्हें समुद्र की लहरों के नीचे तैरने वाले जलीय जीवों से डर लगता है इसलिए उन्होंने वहां तैराकी नहीं की। सिम्पसन कहती हैं कि वह अपना 30वां जन्मदिन बहुत अच्छे से मनाना चाहती थीं इसलिए वह अपने मित्रों के साथ इटली में थीं। वहां वह तीन दिन तक मित्रों के साथ एक नौका पर रहीं। सिम्पसन कहती हैं कि यह उनका अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन था।
बेटी से भी बन सकता है सपूर्ण परिवार
बॉलीवुड की फिल्म अभिनेत्री काजोल कहती है कि उन्हें नही लगता कि उनके परिवार की पूर्णता के लिए बेटे का होना जरूरी है। काजोल अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है।
वही कहती है मेरी भगवान से बस यही प्रार्थना है कि बेबी हेल्दी हो और मेरी सेहत फिट रहे। मेरे पास एक बहुत अच्छी बेटी है। मैं उसी के जैसी दूसरी बेटी के लिए इंकार कैसे कर सकती हूं। मैं इसमें विश्वास नही करती कि परिवार की पूर्णता के लिए बेटे का होना जरूरी है। मेरी बहन तनिशा और मैंने एक पूरा परिवार बनाया था।
हालांकि वह ये मानती है कि दूसरे बेबी की प्लानिंग के लिए उन्हें काफी समय लगा, बावजूद इसके कि वह फिल्मों में भी ज्यादा ऎक्टिव नहीं है। वह कहती है मै साल में एक या दो फिल्में ही करती हूं और उन्हें करके खूब इंजॉय भी कर रही हूं। अगर मै कई फिल्में एक साथ करूंगी, तो मेरे फैस मुझसे बोर हो जाएंगे। इस साल वह माई नेम इज खान में नजर आई। उनकी अगली फिल्म वी आर फेमली सितंबर में प्रदर्शित होगी। वह अपने पति के साथ तूनपुर का सुपर हीरों में भी नजर आएंगी।
शूटिंग के दौरान घायल हुई प्रियंका
प्रियंका हाई हील्स पहने हुए थी। फिल्म के एक सीन में प्रियंका व रणबीर को हाथ पक़डकर दौडना था। दौडते दौडते अचानक प्रियंका गिर गई और उनके सिर व पांव से खून बहने लगे। रणबीर को उस वक्त तो यह पता नही लगा, लेकिन जैसे ही उन्होंने मुडकर देखा तो हैरान रह गए। दरअसल रणबीर सीन देने में इतने खो गए थे कि उन्हें पता नही चला कि प्रियंका उनके साथ नहीं है। दौ़डकर वे प्रियंका के पास गए। शूटिंग रोक कर डॉक्टर को बुलाया गया। रणबीर को समझ में नही आ रहा था कि वे क्या करे। उन्होंने उनसे ध्यान न देने के लिए माफी मांगी। जब प्रियंका को थो़डा आराम आया तो उसके बाद ही उस सीन पर दोबारा काम शुरू हुआ।
करीना रहीं 2010 की विज्ञापन क्वीन
टैम (टीएएम) मीडिया रिसर्च की शाखा एडएक्स इंडिया के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को इस साल महिलाओं के वर्ग में सर्वाधिक विज्ञापन मिले हैं।
एडएक्स इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2010 के दौरान टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले विशेष महिला हस्तियों के विज्ञापनों में 45 प्रतिशत हिस्सा करीना का था।
करीना क्रिकेटर एम.एस. धोनी, सचिन तेंदुलकर और अभिनेता शाहरूख खान जैसी हस्तियों के साथ विज्ञापनों में नजर आईं। वर्तमान में वह एयरटेल, कुरकुरे, सोनी वायो और गीतांजलि सहित अन्य ब्रांड्स के लिए विज्ञापन कर रही हैं। एक सूत्र ने बताया, ""करीना अभूतपूर्व ऊचाईंयों पर पहुंच गई हैं। उन्हें 2009 के दौरान भी सबसे ज्यादा विज्ञापन (एफएमसीजी ब्रांड्स) मिले।"" जहां तक फिल्मों का सवाल है तो इस साल वह करन जौहर की "वी आर फेमली", सैफ अली खान के गृह निर्माण में बन रही "एजेंट विनोद" और "गोलमाल" की सिक्वल में नजर आएंगी।
मेरा परिवार मेरी ताकत भी और कमजोरी भी : जोली
साथी ब्रैड पिट के साथ अपने छह बच्चों का पालन-पोषण कर रहीं अभिनेत्री एंजेलिना जोली कहती हैं कि उनका परिवार उनकी ताकत और साथ ही साथ उनकी कमजोरी भी है। जोली कहती हैं, ""मेरा परिवार मेरी ताकत और कमजोरी दोनों है।""
वह कहती हैं, ""मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और यदि उनके साथ कुछ भी होता है तो मैं टूट जाती हूं। दुनिया में मेरा कोई दिन बहुत खराब हो सकता है, लोग मेरे बारे में बेहद डरावनी बातें कह सकते हैं लेकिन जब मैं घर जाती हूं और मेरे बच्चो मुझे प्यार करते हैं तो मुझे महसूस होता है कि मैं दुनिया में बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति हूं।""
Monday, August 9, 2010
दीपिका से मिलकर बहुत खुश है नत्था
फिल्म पीपली लाइव में नत्था की भूमिका निभाने वाले ओमकार दास अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को फिल्म लव आजकल से बहुत पसंद करते हैं। बस तभी से वे दीपिका से मिलना चाहते थे। ओमकार ने आमिर खान से कहा कि वह दीपिका से मिलता चाहते है। आमिर के कहने पर दीपिका ने मुंबई के महबूब स्टूडियों में ओमकार से मिलकर उनकी ख्वाहिश पूरी कर दी। लेकिन तब उन्हें दीपिका का नाम नही पता था और उन्होंने गलती से दीपिका की जगह कैटरीना कह दिया।
आमिर कुछ समझ नही पाए क्योंकि लव आजकल में तो दीपिका ने काम किया था न कि कैटरीना ने बाद में आमिर को समझ में आया कि ओमकार कैटरीना से नही दीपिका से मिलना चाहते है। आमिर की पत्नी किरण राव ने आमिर की गैर मौजूदगी में नत्था को दीपिका को मिलावाया।
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से मुलाकात कर ओमकार दास की खुशी का ठिकाना नही रहा। उन्होंने दीपिका को उपहार भी दिया। गौरतलब है कि पीपली लाइव कहानी है नत्थु नाम के एक किसान की, जो पीपली गांव में रहता है और जिसने सरकार से कर्ज ले रखा है। अब जैसा की आम किसानों के साथ होता है, नत्थू इस कर्ज को चुका नहीं पा रहा है। और अगर उसने यह कर्ज नहीं चुकाया तो सरकार उसकी जमीन पर कब्जा कर लेगी। दूसरी और सरकार उन किसानों के घरवालों को मुआवजा बांट रही है, जिन्होंने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी कर ली है। अब नत्थु सोचता है कि अगर वह भी खुदकुशी कर ले, तो उसके परिवार को थोडा बहुत पैसा मिल जाएगा और उनके कुछ दिन अच्छे से गुजर जाएंगे।
मकडी से बहुत डरते है देव
ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर से सुर्खियों में छाए अभिनेता देव पटेल मकडी से बहुत डरते है। वह उस कमरे में नहीं रह सकते, जिसमें कोई मकडी हो। सूत्रों के अनुसार, देव ने कहा, मैं अंधविश्वासी नहीं हूं, लेकिन मुझे कई चीजों से डर लगता है। पिछली बार मैं तब बहुत बुरी तरह से डर गया था, जब मैंने अपने बाथरूम में एक मकडी देख ली थी। मुझे टॉवेल में ही बाहर भागना पडा था।
जल्द शादी करने वाली हैं डेनी मिनॉग
पॉप स्टार डेनी मिनॉग ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वे अपने ब्रिटिश प्रेमी क्रिस स्मिथ के साथ शादी करने जा रही हैं।
वेबसाइट "डेली स्टार डॉट को डॉट यूके" ने मिनॉग के हवाले से लिखा है, ""मैं जल्द ही शादी करने जा रही हूं।"" 39 वर्षीया मिनॉग और स्मिथ के बीच दो वर्षों से प्रेम-संबंध है। मैनचेस्टर में जन्मे 32 वर्षीय स्मिथ पेशे से मॉडल हैं और रग्बी लीग के पूर्व खिल़ाडी भी रह चुके हैं।
आइटम गाने नहीं करूंगी : सोनाक्षी
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा की बेटी और सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म "दबंग" से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि वह आइटम गाने नहीं करना चाहतीं।
सोनाक्षी कहती हैं, ""नहीं, मैं ऎसे गानों का हिस्सा कभी नहीं बनना चाहूंगीं क्योंकि मैं बहुत शर्मीली हूं। मैं उतनी हिम्मत नहीं जुटा सकती और मुझे लगता है कि मलाइका अरो़डा खान फिल्म के आइटम गाने (मुन्नी बदनाम) में बेहतरीन दिखी हैं। लेकिन मैं वैसा नहीं कर सकती और मैं ऎसा करना भी नहीं चाहती।"" सोनाक्षी से यह पूछने पर कि क्या वह भविष्य में आइटम गाने करेंगी तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, ""नहीं, मैं आइटम गाने नहीं करूंगी। जो मैं कर रही हूं उसी में खुश हूं।"" सोनाक्षी ने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है और उस समय उनका वजन 30 किलोग्राम अधिक था, लेकिन उन्होंने सलमान खान से अपना वजन घटाने का वादा किया था। सोनाक्षी ने कहा, ""सलमान ने मुझसे वादा किया था कि यदि मैं अपना वजन कम कर लेती हूं तो वह अपनी फिल्म में मौका देंगे। मैंने कठिन परिश्रम करना शुरू कर दिया और मुझे अपना वजन कम करने में दो वर्ष लगे।""
एंजेलिना को याद आते हैं न्यूर्याक में बिताए दिन
हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा एंजेलिना जोली आज भी अपने अपने पुराने दिनों को याद करती हैं। उनका कहना है कि जब वह 20 साल की थीं तो न्यूयार्क की स़डकों पर बेझिझक घूमा करती थीं।
"साल्ट" की मशहूर नायिका एंजेलिना ने ब्रैड पिट के साथ शादी की थी और वर्तमान में उसके छह बच्चो हैं। एंजेलिना का कहना है कि वह कभी-कभी उन पुरानी यादों में खो जाती हैं जब वह अपने करियर की शुरूआत कर रही थीं। एंजेलिना कहती हैं, ""मैं उन दिनों को काफी याद करती हूं। जब मैं 20 साल की थी तो उस समय न्यूयार्क में रहती थी और एक कॉलोनी से दूसरी कॉलोनी में घूमा करती थी।""
Friday, August 6, 2010
रितिक रोशन ने छो़डा सिगरेट पीना
बॉलीवुड के अभिनेता रितिक रोशन ने सिगरेट छो़डने का ऎलान किया है और अपने फैन्स से इसे छो़डने की अपील की है। बताया जाता है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश के दौरान रितिक को सिगरेट की आदत पडी। यह फिल्म नवंबर में प्रदर्शित होने वाली है। करीब दो महीने के बाद टि्वटर पर लौटे रितिक ने गुरूवार को यह घोषणा की थी। रितिक जोया अख्तर की फिल्म की शूटिंग के लिए स्पेन गए हुए थे।
इस फिल्म में फरहान अख्तर और अभय देओल भी काम कर रहे है। रितिक ने टि्वटर पर लिखा, टि्वटर के सदस्यों नमस्कार। मैंने आज से धूम्रपान छो़ड दिया है। आप मे से जो लोग धूम्रपान से घृणा करते है वे क्या मुझसे जुडना चाहते है धूम्रपान नही करने वाले सभी लोगों को ढेर सारा प्यार। रितिक ने टि्वटर पर लिखा, मेरे बारे में यह खबर है कि मैं सिगरेट छो़डने के लिए निकोटीन ले रहा हूं, यह खबर सही नही है।
हिंदू धर्म मानने लगी हैं जूलिया
हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबट्र्स ने खुलासा किया है कि वह अपनी नई फिल्म "ईट, प्रे एंड लव" की भारत में शूटिंग होने के बाद से हिंदू धर्म को मानने लगी है।
42 वर्षीय जूलिया ने स्वीकार किया है कि वह नियमित रूप से अपने तीन बच्चों व पति डेनियल मोडर के साथ मंदिर जाती हैं और वहां पूजा-अर्चना करती हैं। वह कहती हैं, ""मैं निश्चित रूप से हिंदू धर्म की अनुयायी हूं। इस बार मेरे दोस्तों और परिवार ने मेरी जिंदगी को बर्बाद कर दिया। अगली बार मैं शांत और सहयोगपूर्ण जीवन चाहती हूं।""
जूलिया ने "ईट, प्रे एंड लव" फिल्म में एक ऎसी महिला की भूमिका की है जो हिंदू अध्यात्म के माध्यम से स्वयं को खोजने का प्रयास करती है।
फोन पर बात करना पसंद नहीं : बैरीमोर
मशहूर अदाकारा ड्रयू बैरीमोर का कहना है अब वह अपने पुरूष मित्र से फोन के बजाय आमने-सामने बात करना अधिक पसंद करती हैं।
"चार्लीज एंजेल्स" स्टार बैरीमोर पहले फैबरिजीयो मोरेती के साथ समय बिताती थीं लेकिन बाद में उन्होंने अभिनेता टॉम ग्रीन से विवाह कर लिया था। बैरीमोर ने कहा, ""ऎसा करके मैं बहुत थक चुकी हूं। इससे जीवन में एक समय थो़डी सफलता मिली थी लेकिन मैं नहीं सोचती कि इस तरीके से अपना जीवन जी सकती हूं।""
बिग बॉस-4: सलमान ने बिग बी को पछाडा
मनोरंजन चैनल कलर्स के एक सूत्र के अनुसार अगले संस्करण के संचालन के लिए सलमान के नाम पर मुहर लग चुकी है। हम जल्द ही आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करेंगे। इससे पहले बिग बॉस-4 के संचालन की जिम्मेदारी शाहरूख खान या अक्षय कुमार को मिलने की चर्चा थी जबकि अमिताभ बच्चान टीवी इतिहास में अब तक के सबसे लोकप्रिय शो "कौन बनेगा करो़डपति" में वापसी कर रहे हैं। चैनल की योजना बिग बॉस-4 को अक्टूबर में लोगों के बीच लाने की है। इसकी "कौन बनेगा करो़डपति-4" के साथ टक्कर होने की संभावना बनी हुई है।
सूत्र ने कहा, ""हम हालांकि निश्चितरूप से नहीं कह सकते कि यह कार्यक्रम दर्शकों के बीच दोबारा कब आएगा लेकिन अक्टूबर में इसे शुरू करने की हमारी योजना है। तारीखों को लेकर अब भी काम चल रहा है।"" "बिग बॉस" ब्रिटेन के लोकप्रिय शो "बिग ब्रदर" का भारतीय संस्करण है।
इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को तीन महीने के लिए एक मकान के भीतर रहना प़डता है जहां कई निगरानी कैमरे लगे होते हैं और इन लोगों का बाहर की दुनिया से कोई संपर्क नहीं रह जाता है। बिग बॉस के पिछले तीन संस्करणों का संचालन क्रमश: अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन ने किया है।
कैटरीना के साथ रोमांस करते दिखेंगे इमरान
बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान को आखिरकार यशराज बैनर की फिल्म मिल गई। वह इस बैनर की आगामी फिल्म में आज की सबसे सफल अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। यह पहला मौका है जब इमरान और कैटरीना किसी फिल्म में साथ-साथ दिखेंगे।
इस फिल्म का नामकरण अभी किया जाना बाकी है। प्रेम पर आधारित इस हास्य फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर करेंगे। बतौर निर्देशक जफर की यह पहली फिल्म होगी। जैसा कि बैनर से पता चलता है आदित्य चोप़डा इस फिल्म के निर्माता हैं। सितंबर के मध्य में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होनी है और इसका प्रदर्शन 2011 में होगा।
Thursday, August 5, 2010
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को खरा बोलने के लिए जाना जाता है लेकिन वे कहते हैं कि उन्हें अपनी सीमाओं का एहसास है और वे किसी का भी अनादर नहीं करते। सलमान इस साल रियलिटी शो "बिग बॉस 4" में मेजबान की भूमिका में होंगे।
सलमान ने कहा, ""मैं खरा बोलता हूं लेकिन इतना बुरा नहीं हूं कि मुझे इस बात का एहसास न रहे कि क्या कहना है और कहां कहना है। मुझे पता है कि यदि मैं किसी बुजुर्ग से बात कर रहा हूं तो मुझे उसे सम्मान देना चाहिए और यदि मैं अपने से छोटे व्यक्ति से बात कर रहा हूं तो मुझे उसे भी इ”ात देनी चाहिए।""
सलमान ने कहा, ""मैं अपनी सीमाएं जानता हूं। मेरे लिए किसी का भी अनादर करने का कोई कारण नहीं है।"" "बिग बॉस" लोकप्रिय ब्रिटिश रियलिटी शो "बिग ब्रदर" का भारतीय संस्करण है। "बिग बॉस 4" के प्रस्तोता को लेकर पिछले दिनों कई नामों को लेकर चर्चा रही। आखिरकार शो के चौथे सत्र के प्रस्तोता के रूप में सलमान को चुना गया। इससे पहले इस शो का प्रस्तुतिकरण अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन कर चुके हैं।
इस साल शो के नए प्रस्तोता को लेकर शाहरूख खान और अक्षय कुमार के नामों की चर्चा थी लेकिन आखिरकार सलमान का नाम तय हुआ। सलमान ने कहा, ""मैंने इसके लिए कोई योजना नहीं बनाई है। मैं जो भी करूंगा वह सहज होगा। इसलिए मैं वास्तव में नहीं जानता कि मैं इस शो में क्या नयापन लाऊंगा। मैं वही रहूंगा जो हूं।"" सलमान इससे पहले सोनी टीवी पर प्रसारित शो "दस का दम" के प्रस्तोता रह चुके हैं।
अनुमान है कि इस साल अक्टूबर में "बिग बॉस 4" का प्रसारण शुरू हो जाएगा। इसमें 85 दिनों के लिए 14 नई हस्तियों को बाहरी दुनिया से अलग एक घर में रखा जाएगा और 35 कैमरों से उनकी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।