Tuesday, December 29, 2009

लारा कर रही थीं वुड्स के साथ डेटिंग

Lara Dutta

खबर है कि पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने 2001 में गोल्डन गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ डेटिंग की थीं। इस कडी में उनके साथ ही विश्व सुंदरी का ताज पहनने वाली प्रियंका चोपडा का नाम भी आ रहा है। लेकिन, लारा का नाम थोडा मजबूती के साथ लिया जा रहा है। एक अमेरिकी समाचार पत्र के अनुसार कभी न्यूयॉर्क यंकीस के खिलाडी डेरेक जेटर के साथ प्रेम की पींगे बढाने वाली लारा दत्ता ने विश्व के नंबर वन गोल्फर वुड्स का ध्यान भी खींचा था। तब ये कहा जा रहा था कि ये केवल अफवाह है और इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है।
इसके बाद लारा दत्ता इंडिया आ गई और उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू कर दी। अब एक बार फिर इस कहानी के पन्ने उलेटे जा रहे है। इस बात की जांच-फरोख्त चल रही है कि लारा और वुड्स के बीच क्या किस्सा है। वैसे अभी इन अफवाहों के बारे में लारा कैम्प से किसी भी तरह की सुगबुगाहट नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment