Wednesday, December 23, 2009

प्रेम में डूबी प्रियंका

Priyanka

भले ही बॉलीवुड प्रियंका चोपडा की आगामी फिल्म का नाम प्यार इंपोसिबल हो, लेकिन इन दिनों वे प्रेम में डूबी हुई दिखाई दे रही हैं। जी नहीं, प्रियंका के किसी नए बॉय फ्रेंड से दिल लगाने की बात नहीं हो रही है, बल्कि उनके किरदार अलीशा के बारे में यह कहा जा रहा है। बता दें कि इस फिल्म में प्रियंका ने एक चुलबुली और बिंदास लडकी की भूमिका निभाई है। ऎसा किरदार अभी तक उन्होंने किसी फिल्म में नहीं निभाया था।
प्रियंका के अपोजिट इसमें उदय चोपडा हैं, जिन्होंने कॉलेज में पढने वाले उनके प्रेमी की भूमिका निभाई हैं। वैसे सूत्रों की मानें तो शूटिंग करते हुए प्रियंका और उदय अपने इन किरदारों की ही तरह एक दूसरे के बहुत करीब आ गए थे। रील के अलावा रियल में भी दोनों का एक दूसरे के प्रति काफी झुकाव देखा गया। हालांकि कुछ का कहना है कि इन बातों में दम नहीं है। फिल्म को चर्चा में लाने के लिए ही यशराज प्रोडक्शन ने इस तरह की खबरे उडानी शुरू की हैं। अब सच क्या है, यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा।

No comments:

Post a Comment