Tuesday, December 15, 2009

एक अच्छी लेखिका भी है एंजेलिना

Angelina Jolie

हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली अभिनेत्री के साथ-साथ एक अच्छी लेखिका भी हैं। अपने लेख के जरिये एंजेलिना, दारफुर पीडितों की मदद के लिए आगे आई हैं।
सूत्रों के अनुसार एंजेलिना ने "न्यूजवीक पत्रिका" के लिए एक लेख लिखा, यह लेख उन्होेने युद्ध प्रभावित सूडान में शरणार्थियों की दुर्दशा को सबके सामने लाने के लिए लिखा था। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेसी की मानवीय राजदूत एंजेलिना ने यह लेख मानवाधिकार दिवस पर लिखा, जिसमें उन्होंने ओबामा से निवेदन किया कि वह दारफुर पीडितों के मामले में हस्तक्षेप करें।

No comments:

Post a Comment