Wednesday, December 23, 2009

3 इडियट्स के लिए आमिर देश भ्रमण पर निकले

निर्देशक-राजकुमार हिरानी

स्टार कास्ट- आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर, बोमन ईरानी
निर्माता- विधु विनोद चोप़डा

आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 3 इडियट्स 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन पर्दे पर आएगी। फिल्म की मार्केटिंग के लिए आमिर ने बिल्कुल नया प्रयोग किया है। वह गायब होकर देश भ्रमण पर निकले हुए है। लगता है अब वह सीधे रिलीज के दिन ही प्रकट होंगे। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और फिल्म निर्माता विधु विनोद चोप़डा द्वारा निर्मित 3 इडियट्स साल की सबसे बेहतर फिल्म साबित हो सकती है। आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी ही नही बल्कि इस कहानी में से एक के भी कैरेक्टर को हटा देते तो ये कहानी पूरी नही हो सकती। जैसा कि इस फिल्म के बारे में खबर है कि ये फिल्म आईआईटी के पूर्व छात्र चेतन भगत के उपन्यास फाइव प्वाइंट समवन पर आधारित है, फिल्म वाकई उपन्यास से प्रेरित है। लेकिन फिल्म को चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित नहीं माना जा सकता। स्टोरी लाइन- 3 इडियट्स फिल्म में आमिर, रैचो का किरदार निभा रहे है। ये तीन ऎसे दोस्तों की कहानी है जो देश के सर्वोच्चा इंजीनियरिंग संस्थानों में पढ़ रहे है। रैचो एक ऎसा ल़डका है जो फ्री थिंकर है। वह अपनी शर्तो पर जीता है और अपने दोस्तों को भी वह जिंदगी उन के खुद के स्टाइल में जीने के लिए प्रेरित करता है।
करीना पिया के किरदार में है। पिया और रैचो का रोमांस पूरी फिल्म में मस्ती भर देता है। कहानी में टि्वस्ट तब आता है जब रैचो खो जाता है और उसके दोस्त उसे ढंूढने निकलते है। यहां से कहानी अचानक पलट जाती है। फिल्म का म्यूजिक अच्छा है। लेकिन आमिर की रंग दे बसंती या तारे जमी पर की तरह जुबान पर चढ़ने वाला नहीं है। कहानी सधी हुई और सभी कलाकारों का अभिनय बहुत ही उम्दा है। ऎसे में जाहिर है कि 3 इडियट्स हर तरह से दर्शकों को सिनेमा हॉल तक लाने में सफल होगी।

No comments:

Post a Comment