Thursday, December 31, 2009

गोलमाल-3 में करीना

Kareena

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को निर्देशक रोहित शेट्टी ने फिल्म गोलमाल के सीक्वल गोलमाल-3 के लिए चुना है। गौरतलब है कि करीना इससे पहले गोलमाल रिटनर्स में काम कर चुकी हैं। रोहित ने यह भी कहा कि करीना हमारी फिल्म की अकेली हीरोइन होंगी, क्योंकि वह कई हीरोइनों वाली फिल्म में काम नहीं करना चाहतीं।
गोलमाल-3 के डायरेक्टर रोहित ने बताया, करीना हमारी फिल्म की अकेली हीेरोइन होंगी, जबकि उनके अपोजिट अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी, शरमन जोशी और श्रेयस तलपडे समेत पांच लडके होंगे। हालांकि वह किसी के साथ भी रोमांस करती हुई नहीं नजर आएंगी। रोहित की अगर मानें, तो आप करीना को फिल्म का छठा हीरो कह सकते हैं। रोहित को पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पहली फिल्मों से ज्यादा पसंद आएंगी।

No comments:

Post a Comment