Friday, December 25, 2009

क्रिसमस पर पेरिस को मिला हीरों का हार

Paris Hilton

सोशलायट पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस से पहले ही अपने गिफ्ट खोलने शुरू कर दिए और पाया कि उन्हें अपने व्बॉयफेड से चमकते हीरों का एक हार मिला हैं।
कॉन्टेक्टम्यूजिक की खबर में बताया गया है कि 28 साल की पेरिस गुरूवार को ही अपने गिफ्ट खोलने लगी। उन्हें अपने ब्वॉयफ्रेंड डोग रेनहार्ड से हीरो का एक हार मिला जिसे पाकर वह खुशी से झूम उठीं। हिल्टन ने अपने उपहारों की चर्चा टि्वटर पर की हैं। उन्होंने लिखा, मुझे अपने ब्वॉयफ्रेंड से क्रिसमस का उपहार मिला। मैं बहुत खुश हूं।

No comments:

Post a Comment