बॉलीवुड के तीन खान :शाहरूख खान, आमिर खान और सलमान खान: एक लंबे अरसे बाद एक साथ नजर आए। मौका था आमिर की फिल्म थ्री इडियट्स के प्रीमियर का। फिल्म थ्री इडियट्स के प्रीमियर के अवसर पर ये तीनों खान एक साथ एक मंच पर मौजूद थे। लेकिन शाहरूख खान के करीब आमिर खान ही दिखे सलमान खान दूर-दूर ही नजर आए। आमिर और शाहरूख ऎसे बातें कर रहे थे जैसे उनके बीच कभी कुछ हुआ ही नहीं। पत्रकारों से बातचीत में शाहरूख ने तो यहां तक कह दिया कि आमिर बहुत अच्छे अभिनेता है और मैं उनसे काफी कुछ सीखता हूं।
थ्री इडियट्स फिल्म को लेकर शाहरूख ने आमिर की जमकर तारीफों के पुल बांधे। गौरतलब है कि कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर शाहरूख खान और सलमान खान के बीच वाद-विवाद हुआ था, जिसके बाद से अब तक इन दोनों खानों के बीच बातचीत नहीं हुई। यहां तक कि किंग खान का आमिर खान से भी कडवाहट चल चल रही थीं, लेकिन अब शायद दो खानों के बीच मधुर संबंध बन जाएं।
Friday, December 25, 2009
एक साथ नजर आए तीनों खान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment