बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी को लगता है कि उन्हें भी आईपीएल में एक क्रिकेट टीम खरीद ही लेनी चाहिए। हो सकता है कि उनके मन में भी अब शादी का विचार आ रहा हो। लिहाजा, शिल्पा शेट्टी की तरह वो भी अब क्रिकेट के मैदान से मंडप की ओर जाने का रास्ता खोज रही हों। समीरा रेड्डी का करियर इन दिनों सही पटरी पर हैं। चाहे रेस की हॉट असिस्टेंट का किरदार हो या फिर दे दना दन की अमीर लडकी का। समीरा को विविधता पूर्ण किरदार निभाने को मिल रहे हैं। अब बुद्धदेव दासगुप्ता की कालपुरूष के बाद समीरा अपने लिए अर्थपूर्ण किरदारों की खोज में हैं। इनमें रेड अलर्ट के उस किरदार को भी शामिल किया जा सकता है, जिसमें समीरा ने एक नक्सलाईट की भूमिका अदा की हैं।
बकौल समीरा वो अब केवल फिल्मों में दूसरे बडे नामों या दोस्तों की खातिर काम नहीं करना चाहती है। उनकी तमन्ना है कि वो उन किरदारों को साकार करें, जिनके लिए लोग उन्हें हमेशा याद रखें। वैसे समीरा की एक इच्छा और है कि वो आईपीएल में अपनी खुद की टीम खरीदें, क्योंकि उन्हें> स्पोट्र्स खासतौर पर क्रिकेट से बहुत लगाव है। समीरा का कहना है कि उन्हें क्रिकेट और बॉलीवुड से बहुत लगाव है।
Tuesday, December 29, 2009
आईपीएल में टीम खरीदने की इच्छा: समीरा रेड्डी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment