Monday, December 14, 2009

करिश्मा और बिपाशा भी जानेंगी.. राज पिछले जन्म का

Karishma-Bipasa

एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित हो रहे शो "राज पिछले जन्म का" ने बहुत ही कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली हैं। इस शो में शेखर सुमन के बाद अब सेलेब्रिटीज की लंबी लाइन अपने पिछले जन्म की यात्रा पर जाने को उत्सुक हैं। शेखर सुमन ने इस शो के जरिए अपने मृत बेटे की आत्मा से मुलाकात की। दर्शक यूं ही सितारों के जीवन से जुडी बातें जानने को बेताब रहते है और बातें अगर उनके पिछले जन्म की हों तो बेताबी खुद-ब-खुद बढ़ जाती हैं।
रियलिटी शो की राह पर चल चुके इमेजिन का यह शो काफी पसंद किया जा रहा हैं। शो से जुडे सूत्रों की मानें तो मोनिका बेदी पिछले जन्म में पुर्तगाली महिला थीं, सेलिना अमेरिकन महिला और संभावना बार डांसर। इन तीनों सेलिब्रिटीज के शो जल्दी ही प्रसारित होने वाले हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि सुष्मिता सेन, संजय दत्त, करिश्मा कपूर, बिपाशा बसु भी अपने पिछले जन्म के राज खोलने इस शो पर आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment