उत्तरी अमेरिका में क्रिसमस सप्ताहांत में फिल्म अवतार ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 212.3 अरब डॉलर की कमाई की हैं।
दिसंबर में प्रदर्शित हुई एक अन्य चर्चित फिल्म शेरेलॉक होम्स के हालिया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 65.4 अरब डॉलर को पीछे छोडते हुए 1200 करोड रूपए की मेगा बजट अवतार ने अमेरिका और कनाडा में रिकॉर्डतोड 212.3 अरब डॉलर की कमाई की है। यह कलेक्शन पिछले दस दिनों के है। शुरूआती तीन दिनों में ही फिल्म अवतार ने 75 अरब डॉलर की कमाई की थीं। एनीमेशन फिल्म एल्विन एंड द चिपमंक्स: द स्क्यूक्विल ने 50.2 अरब डॉलर के व्यवसाय के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं।
Tuesday, December 29, 2009
अवतार ने सप्ताहांत में की रिकॉर्ड कमाई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment