बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अलग-अलग शहरों में घूम रहे हैं। इस दौरान वह वाराणसी पहुंचे। आमिर यहां एक नाव पर, गलियों में, ऑटो में घूमते रहे लेकिन कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाया। वाराणसी पहुंचे आमिर ने कई लोगों से बातचीत की नाव की सवारी की, बनारसी पान भी खाया।
रविवार सुबह जब आमिर खान अपनी अम्मी के जन्म स्थान गंगा किनारे प्रहाद घाट के निकट तेलिया नाला पर पहुंचे और वहां उन्होंने लोगों से पूछा- "गुरू इ बनारस हौ, आमिर खान के ना पहचान पइलन लोग"। इस पर लोग चौक गए और ध्यान से करीब जाकर देखा तो सामने बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर को पाकर उन्हें खुशी का ठिकाना न रहा। आमिर की लुकाछिपी का यह खेल दो हफ्तों तक जारी रहेगा।
दरअसल आमिर ने अपनी नई फिल्म "थ्री इडियट्स" के प्रमोशन के लिए एक नया तरीका निकाला है। इस गेम में वह खुद को गायब कर देश के अलग-अलग शहरों में घूम रहे हैं। इस गेम के तहत जो उन्हें पहचान लेगा वह इस गेम का विजेता बनेगा और उसे नए साल के मौके पर आमिर और उनके दोस्तों के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा। आमिर इस गेम को जीतने के लिए लोगों को क्लू भी दे रहे हैं।
शनिवार को आमिर के दोस्त सचिन तेंदुलकर ने उनकी गेम का पहला क्लू पढा। यह क्लू था कि आमिर अपनी मां के आंगन में हैं और इसके बाद आमिर खान वाराणसी में नजर आए। मालूम हो कि आमिर की मां वाराणसी की ही रहने वाली हैं। आमिर लगातार दो हफ्तों तक इसी तरह अलग-अलग शहरों में घूमेंगे और लोगों के लिए यह चुनौती होगी कि वह उन्हें पहचानते है या नहीं।
Monday, December 14, 2009
काशी की गलियों में भटकते रहे आमिर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment