Friday, December 18, 2009

शर्लिन का प्रेमी 5 साल छोटा

sherlyn chopra

रियलिटी शो बिग बॉस के घर में शर्लिन चोपडा ने ऑन स्क्रीन पर खूब धमाल मचाया। वह वहां सभी से अकेले में मिलती और कानाफूसी करती दिखाई दे रही थीं। वैसे कमाल खान से भी उनकी नजदीकी रही। लेकिन वहां से बाहर आते ही उन्होंने नए म्यूजिक सेंसेशन एडी बॉयज के आदित्य के साथ अपने प्यार का इजहार वेबसाइट पर कर हंगामा कर दिया है।
उनसे पांच साल छोटे आदित्य दे दना दन के म्यूजिक के लिए अपनी पहचान बना चुके है। बहरहाल शर्लिन अभी बॉलीवुड में मुकाम करने के सपने देख रही है।

No comments:

Post a Comment