धारावाहिक "क्योंकि सास भी कभी बहु थीं" से प्रसिद्धि पा चुकी थियेटर एवं टेलीविजन कलाकार अपरा मेहता करीब तीन दशक से मनोरंजन जगत में हैं, लेकिन आज भी उनकी एक वेश्या का संपूर्ण किरदार निभाने की ख्वाहिश पूरी होना बाकी हैं।
अपरा ने कहा, मुझे कभी भी एक वेश्या का संपूर्ण अभिनय करने का अवसर नहीं मिला हैं, मैं वास्तव में ऎसा किरदार करना चाहती हूं। ऎसा किरदार मेरे लिए बहुत बडी चुनौती होगा। उन्होंने कहा, मुझे यह बात हमेशा हैरान करती है कि ऎसा कौनसा दबाव होता है जिसके चलते महिलाएं अपनी शरीर बेचने को तैयार हो जाती है। इस तरह का किरदार करना बेहद मुश्किल होगा। अभिनेत्री ने "देवदास" और "चोरी चोरी चुपके चुपके" फिल्म में इसी तरह के छोटे किरदार किए है लेकिन वह अच्छे से लिखा गया संपूर्ण वेश्या का किरदार करना चाहती हैं।
Monday, December 14, 2009
वेश्या का किरदार निभाना चाहती है अपरा मेहता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment