पूरी दुनिया में पशुओं पर अत्याचार के खिलाफ काम करने वाली संस्था पेटा ने भारत में दस साल पूरे कर लिए हैं। पेटा की दसवीं सालगिरह के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को इस साल सबसे सेक्सी शाकाहारी पुरूष का खिताब दिया गया।
पेटा ये सम्मान अब तक अमिताभ बच्चन और करीना कपूर को दे चुकी हैं। पेटा जानवरों के साथ अच्छा बर्ताव रखने का संदेश देती है। इस संदेश को दुनिया भर में पहुंचाने के लिए पेटा हर साल किसी न किसी बडे सितारे के साथ फोटो शूट करता हैं। हर पोस्टर के लिए किसी एक हस्ती को चुना जाता हैं और उसकी कुछ हॉट तस्वीरों पर एक संदेश दिया जाता हैं। इससे दुनिया भर की बडी-बडी हस्तियां जुडी हुई हैं और पेटा के संदेश को दुनिया भर में पहुंचाने के लिए हरदम तैयार रहती हैं।
जब बॉलीवुड सितारों से इन तस्वीरों में जिस्म दिखाए जाने की बात पूछी जाती है तो वो इसे प्रचार का तरीका बताते है। बॉलीवुड में भी पेटा से जुडे सितारों की एक लंबी चौडी फौज है और सबको ऎसा लगता है कि अच्छे संदेश के लिए उनकी तस्वीरें जरिया बन सकें तो इसमें बुरा क्या हैं।
Tuesday, December 22, 2009
शाहिद को मिला सबसे सेक्सी शाकाहारी पुरूष का खिताब
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment