Tuesday, December 29, 2009

मेघना का हॉट अवतार

Meghna Naidu

कलियों का चमन जब खिलता है.. जैसा हॉट म्यूजिक वीडियों करके चर्चा में आई मेघना नायडू आजकल सुर्खियों में है। जानकारी के अनुसार फिल्मों में अब भी थोडी-थोडी संभावना तलाश रही मेघना को एक और हॉट म्यूजिक वीडियों लवली कुडी मिल गया है।
सूत्रों की मानें तो रमन कपूर के गाए इस म्यूजिक एलबम में मेघना हॉट-हॉट नजर आ रही है, पर अफसोस कि इसमें मुमैत खान (फिल्म मुन्नाभाई के गाने देख ले.. आइटम सॉन्ग फेम) भी हैं। बहरहाल मेघना को इस एलबम से कितना फायदा होगा, यह तो वक्त ही बताएगा।

No comments:

Post a Comment