डिजीटल तकनीक से फिल्माई गई दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा देखने के बाद निर्माता एकता कपूर सदमें में है। फिल्म में आज के समय की निजता और गोपनीयता का अभाव दिखाया गया है। इस फिल्म के साथ प्रयोगात्मक सिनेमा की दुनिया में अपनी शुरूआत करने वाली एकता को आpर्य है कि उनके निर्देशक ने उन्हें क्या बनाकर दिया है।
एकता ने कहा कि फिल्म के कैमरा बहुत हिलता है। उन्होंने बताया कि फिल्म में तीन कहानियां है, जिनमें एक कहानी एक महिला को छुपे हुए कैमरे से फिल्माने से संबंधित है। वह कहती है कि फिल्म देखने के बाद उन्हें न केवल फिल्म की तकनीक बल्कि फिल्म में ली गई सामग्री से भी धक्का पहुंचा है। उन्होंने कहा कि फिल्म में जो सामग्री रखी गई है उससे लगता है कि आज मोबाइल कैमरा और एमएमएस के निजता बिल्कुल नहीं है।
अब एकता कहती है कि वह नहीं जानती कि वह किस तरह से इस फिल्म को प्रदर्शित करेंगी। वह कहती है कि यह सोचना तो दूर की बात है कि लोग इस फिल्म को किस तरह से लेते है सबसे पहले तो यह है कि हम इस फिल्म को कैसे प्रदर्शित करते है। उन्होंने कहा कि दिबाकर के लिए वह जो चाहते थे वह बनाना आसान था लेकिन फिल्म के प्रदर्शन की जिम्मेदारी उनकी है।
Friday, December 25, 2009
लव सेक्स और धोखा से सदमें में एकता कपूर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment