बॉलीवुड अभिनेत्री एवं डॉक्टर अदिति गोवित्रिकर का बिग बॉस सीजन-3 का विनर बनने का सपना अधूरा रह गया। ग्यारह सप्ताह बिग बॉस के घर में बिताने के बाद आज अदिति बेघर हो गई हैं। फाइनल के करीब पहुंचकर शो से बाहर होने के कारण अदिति गोवित्रिकर दुखी हैं।
गौरतलब है कि कलर्स के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस में अब पूनम ढिल्लन, विंदू, बख्तियार ईरानी और प्रवेश राणा बचे हैं। आगामी 26 दिसंबर को बिग बॉस सीजन-3 के विनर की घोषणा होगी। शो के पूर्व प्रतियोगियों की राय है कि मेरठ के प्रवेश राणा शो के विनर होंगे।
Friday, December 18, 2009
बिग बॉस से बेघर हुई अदिति
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment