Wednesday, December 9, 2009

ऎश दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला: जैकलीन

Jacqueline Fernandez

फिल्म "अलादीन" से बॉलीवुड में कदम रखने वाली पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नाडीज का कहना है कि बॉलीवुड अभिनेत्री ऎश्वर्या राय बच्चन दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला है। उनके मुताबिक ऎश्वर्या को दुनिया का आठवां अजूबा घोषित कर देना चाहिए।
ऎश की शान में यह वक्तव्य जैकलीन ने उन्हें "पा" के प्रीमियर में देखने के बाद दिया। जैकलीन ऎश को अपना रोल मॉडल मानती हैं। उन्होंने जब से ऎश को देखा हैं, उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रही हैं। ऎश से मिलने के बाद जैकलीन ने अपनी मां से फोन पर कहा कि ऎश को तो दुनिया का आठवां अजूबा घोषित कर देना चाहिए। जैकलीन का कहना है कि ऎश दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं।

No comments:

Post a Comment