10 लाख रूपये लेकर स्वैच्छिक रूप से रियलिटी शो बिग बॉस का घर छोडकर बाहर आए बख्तियार ईरानी ने कहा, मुझे लगता है कि विंदु यह शो जीतेगा। वह घर में एक खानाबदोश की तरह है। वह अपने आप में एक किरदार है। आप उनसे प्रेम कर सकते हैं, उनसे घृणा कर सकते हैं, लेकिन आप उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते है।
बिग बॉस के विजेता की घोषणा 26 दिसंबर को होगी। विजेता को एक करोड रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। बख्तियार नच बलिए और हंस बलिए रियलिटी कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले चुके हैं। वह कहते है कि उन्हें बिग बॉस के घर में रहने वाली अदिति गोवित्रीकर का व्यवहार पसंद आया था। अदिति बिग बॉस के घर में जिस तरह से रहती थीं और वह जिस तरह से खुद को प्रस्तुत करती थीं वह तरीका मुझे बहुत अच्छा लगता था। वह सभी का सम्मान करती थीं।
उन्होंने कहा, वह मुश्किल से ही कभी रोई होगी। उन्होंने एक सच्चाी मित्र की तरह व्यवहार किया। जब तनाज बाहर हुई, तो मैंने देखा था कि वह कितनी परेशान थीं। मुझे उनके साथ अधिक समय बिताने का अवसर मिला और मैंने जाना कि वह एक बहुत अच्छी दोस्त हो सकती हैं।
Wednesday, December 23, 2009
विंदू जीत सकते है बिग बॉस: बख्तियार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment