Tuesday, December 29, 2009

पेरिस हिल्टन हुई गागा की दीवानी

Paris Hilton

लेडी गागा के अजीबोगरीब फैशन को एक हसीन दीवानी मिल गई है। गागा को आइकन मानने वाली और कोई नहीं बल्कि खूबसूरत जवां होटल शहजादी और सोशलायट पेरिस हिल्टन है। फीमेलफस्र्ट की खबर में बताया गया है कि पेरिस का कहना है कि वह पोकर फेस गायिका के ड्रेस सेंस से बेहद प्रभावित हैं।
हिल्टन ने अपने ट्वीटर पेज पर लिखा, लेडी गागा के कपडे अमेजिंग होते हैं। वह स्टाइल आइकन हैं। उसके जैसा कोई नहीं। उन्होंने यह भी लिखा है कि उन्हें अपना वार्डरोब भी गागा के जैसे रोमांचक रखने की तमन्ना हैं।

No comments:

Post a Comment