Tuesday, December 15, 2009

नेहा हुई टॉपलेस

Neha

कोपनहेगन में कोई समझौता हो पाए या नहीं लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने नेचर को प्रमोट करने की पूरी तैयारी कर ली हैं। नेचर को प्रमोट करने के लिए वह गो ग्रीन टाइटल के एक एड में टॉपलेस हो गई। नेहा धूपिया ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि गो ग्रीन ने नेचर को प्रमोट करने के लिए मुझे चुना।
मुझे लगता है कि हमें मिलकर नेचर को बचाने की कोशिश करनी चाहिए। संसाधनों के अंधाधुंध इस्तेमाल ने अपने प्रभाव दिखाने शुरू कर दिए हैं। कहीं सूखा और कही बाढ, बढती भुखमरी ने हमें क्लाइमेट चेंज के प्रति सीरियस किया हैं। सभी देशों को मिलकर इस समस्या का कुछ न कुछ हल जरूर निकालना चाहिए। आखिर यह हमारे अस्तित्व का मामला हैं।

No comments:

Post a Comment