Tuesday, December 22, 2009

बीमार पडे हरमन

Harman

आजकल बॉलीवुड के लोग बीमार हो रहे हैं। अगर सितारों को जरा सा भी जुकाम या बुखार आ जाता है तो यह खबर मीडिया में सुर्खियां बन जाती हैं। खैर, हम भी आपको बता दें कि बॉलीवुड हीरो हरमन बावेजा आजकल बीमार हैं। उन्हें कुछ खास प्रॉब्लम नहीं हैं।
दरअसल, पिछले एक हफ्ते से उन्हें जुकाम और बुखार हैं। इस वजह से वह अपने रूम से बाहर भी नहीं निकले थे। लेकिन भला हो हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म अवतार का, जिसने उन्हें घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर कर दिया। हुआ यूं कि इस फिल्म को देखने से वह अपने आप को रोक ही नहीं पाए और बीमार होते हुए भी इसके प्रीमियर में पहुंचे। दरअसल, वह जेम्स कैमरॉन के बहुत बडे फैन है और उनकी फिल्म भला वह कैसे छोड सकते थे। चलिए, हम तो यहीं कहेंगे कि वह जल्दी से जल्दी पूरी तरह ठीक हो जाए।

No comments:

Post a Comment