Wednesday, December 23, 2009

जरूरी नहीं साइज जीरो: प्रीति जिंटा

Preity

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा नए साल में दोबारा बडे पर्दे पर छाने के लिए बेताब है लेकिन फिल्म और विज्ञापन पाने के लिए अपनी साइज जीरो करने का £नका कोई इरादा नहीं हैं। बॉलीवुड में इन दिनों भले ही बेबो, प्रियंका और कैटरीना अपना जलवा बिखेर रही हों लेकिन प्रीति इससे किसी तरह से दबाव में नहीं हैं।
प्रीति का कहना है, मेरा मानना है कि मेरा अपना आकर्षण हैं। मैं कभी भी हॉट-शॉट मॉडल नहीं रही। लोगों के लिए मैं एक सामान्य सी पडोस में रहने वाली लडकी थीं। £न्होंने कहा, मैं नही मानती कि साइज जीरो होना जरूरी है। मेरे ख्याल से स्वस्थ होना ज्यादा जरूरी है। कुछ लोग प्राकृतिक तौर पर पतले होते है लेकिन भूखे रहकर साइज जीरो होना बेवकूफी है। छडी की तरह होना इतना भी कूल नहीं।

No comments:

Post a Comment