रियलिटी शो बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद रोहित वर्मा ने खुलासा किया कि प्रवेश राणा और कमाल खान ने उन्हें कैमरे से छुपकर बिग बॉस के घर में पीटा था। भले ही शो से बाहर होने के बाद अब तक रोहित चुप हों लेकिन अब वह घर के अंदर के रहस्यमयी राज खोलने लगे हैं।
हाल ही में रोहित ने खुलासा किया कि कमाल खान ने उन्हें शारीरिक तौर पर प्रताडित किया। वह भी बिग बॉस के घर में बनी टॉयलट में जहां कि कैमरे नहीं लगे थे। रोहित ने ये भी आरोप लगाया कि प्रवेश राणा ने भी उनके साथ हाथापाई की। वहीं पूनम ढिल्लन रोहित के अनुसार घर की सबसे अच्छी प्रतिभागी है जो दिल से बहुत अच्छी हैं। रोहित के अनुसार तनाज के खिलाफ षडयंत्र रचते समय घरवालों ने उसे फंसाया था, क्योंकि सभी जीतना चाहते थे। रोहित ने ये भी कहा कि उनके साथ और घर के बाकी लोगों के साथ वहां क्या होता है ये प्रूव की जरूरत नहीं हैं।
Monday, December 14, 2009
टायलट में घुसकर पीटा था मुझे: रोहित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment