Monday, December 14, 2009

टायलट में घुसकर पीटा था मुझे: रोहित

Rohit Verma

रियलिटी शो बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद रोहित वर्मा ने खुलासा किया कि प्रवेश राणा और कमाल खान ने उन्हें कैमरे से छुपकर बिग बॉस के घर में पीटा था। भले ही शो से बाहर होने के बाद अब तक रोहित चुप हों लेकिन अब वह घर के अंदर के रहस्यमयी राज खोलने लगे हैं।
हाल ही में रोहित ने खुलासा किया कि कमाल खान ने उन्हें शारीरिक तौर पर प्रताडित किया। वह भी बिग बॉस के घर में बनी टॉयलट में जहां कि कैमरे नहीं लगे थे। रोहित ने ये भी आरोप लगाया कि प्रवेश राणा ने भी उनके साथ हाथापाई की। वहीं पूनम ढिल्लन रोहित के अनुसार घर की सबसे अच्छी प्रतिभागी है जो दिल से बहुत अच्छी हैं। रोहित के अनुसार तनाज के खिलाफ षडयंत्र रचते समय घरवालों ने उसे फंसाया था, क्योंकि सभी जीतना चाहते थे। रोहित ने ये भी कहा कि उनके साथ और घर के बाकी लोगों के साथ वहां क्या होता है ये प्रूव की जरूरत नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment