Tuesday, December 29, 2009

ब्रेक अप के बाद निराश है हडसन

Kate Hudson

हॉलीवुड अभिनेत्री केट हडसन इन दिनों काफी निराश दिख रही है। बेसबॉल खिलाडी एलेक्स रॉड्रिग्ज से हुए अलगाव ने उन्हें बहुत दुख पहुंचाया है। ब्रेक अप के बाद होने वाली निराशा से निकल पाना आसान नहीं होता है। फिर भी वे उन्हें भूलने की कोशिश कर रही है।
हडसन ने एलेक्स पर से ध्यान हटाने के लिए स्कीईग करने का फैसला किया। वे इन दिनों अपने परिवार के साथ स्कीईग कर रही है। इस मामले में उनकी मां और अभिनेत्री रह चुकी गोल्डी हॉन मदद कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment