Tuesday, December 29, 2009

Genelia D'souza

निर्देशक केन घोष का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म चांस पे डांस में प्रमुख भूमिका निभा रही अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा क्रिसमस की रात फिल्म का संपादन खत्म होने के बाद इसे देखने उनके घर पहुंची। घोष ने फिल्म का संपादन क्रिसमस की रात पूरा किया था। वह संपादित फिल्म को अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री जेनेलिया को दिखाना चाहते थे लेकिन उस वक्त शाहिद मुंबई में नहीं थे, ऎसे समय में उन्होंने जेनेलिया को फोन किया।
घोष ने कहा, क्रिसमस की रात संपादित फिल्म को देखने के लिए जेनेलिया तैयार हो गई। मुझे विश्वास नही था कि क्रिसमस की रात वह यहां आएंगी क्योंकि यह उनके घर के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन था। घोष ने कहा कि वह खुद भी क्रिसमस के दिन अपने परिवार के साथ वक्त गुजारना चाहते थे लेकिन फिल्म को संपादित करने की अंतिम तिथि गुरूवार को ही थीं इसलिए उन्होंने क्रिसमस की रात में भी काम किया। उन्होंने कहा कि जेनेलिया ने भी निर्माण दल का हिस्सा बनकर काम किया। फिल्म संपादित करने के बाद घोष ने कहा, मैं ऎसा वक्त अपनी फिल्म के कलाकारों के साथ वक्त बिताना चाहता हूं।

No comments:

Post a Comment