Tuesday, December 15, 2009

बारह करो़ड के हुए रणबीर कपूर

Ranbir Kapoor

यह तो शायद कपूर खानदान के वारिसों ने भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन उनका वंशज रणबीर कपूर एक फिल्म का पारिश्रमिक बारह करोड रूपये लेगा। लेकिन यह सच है। फिल्म "अजब प्रेम की गजब कहानी" के बाद रणबीर कपूर की सोलो हीरो वाली फिल्म "रॉकेट सिंह" भी हिट हो गई है। युवा दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए कतार में खडे है। आलोचकों ने तो फिल्म के प्रदर्शन वाले दिन से ही इसे बेहतर फिल्म से नवाजा गया था। खबर है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म "सांवरिया" को 50 लाख रूपए के पारिश्रमिक से अभिनय जीवन को आरंभ करने वाले रणबीर को दूसरी ही फिल्म में "बचना ऎ हसीनों" में पांच करोड रूपए दिए गए थे।
यह यशराज बेनर की फिल्म थी। इसके बाद आयी फिल्मों "वेक अव सिड" और "अजब प्रेम की गजब कहानी" की बॉक्स ऑफिस सफलता देख निर्माता साजिद नाडियादवाला ने रणबीर कपूर को अपनी फिल्म "अंजाना-अंजानी" के लिए आठ करोड रूपए में अनुबंधित किया। इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। और अब रॉकेट सिंह पूरी रफ्तार से उछ रही है। युवा दर्शकों और बॉक्स ऑफिस पर रणबीर का करिश्मा देख पूरा बॉलीवुड भौचक्का है। पता चला है कि श्री अष्टविनायक सिनेविजन कंपनी ने रणबीर कपूर को अपनी नयी फिल्म के लिए बारह करोड रूपए में अनुबंधित कर लिया है। बारह करोड से ज्यादा परिश्रमिक लेने वाले अभिनेता भी बॉलीवुड में मौजूदा है लेकिन इतनी तेज रफ्तार से पारिश्रमिक के इतने बडे शीर्ष पर कोई नहीं पहुंचा।

No comments:

Post a Comment