Friday, December 25, 2009

असिन को बचाने के लिए आगे आए शाहरूख

Asin

बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान हाल ही में मुश्किल से घिरी अभिनेत्री असिन को बचाने के लिए आगे आए। पिछले दिनों मुंबई में आयोजित एक समारोह में असिन अकेले भाग लेने पहुंची। वे अपने दोस्तों के साथ बात करने में मशगूल थीं। कुछ देर बाद असिन को अपने आसपास लोगों की भीड दिखाई दी। वह भीड उनके काफी करीब आ गई थीं। इससे वह घबरा गई।
इस पूरे घटनाक्रम को शाहरूख दूर से देख रहे थे। उन्होंने तुरंत अपने सुरक्षा अधिकारियों से कार्रवाई करने को कहा। शाहरूख के सुरक्षा गार्डो ने असिन के इर्द-गिर्द एक सुरक्षा घेरा बनाया और असिन के पास लगी भीड को तितर-बितर किया। घबराई असिन का हाथ थाम कर शाहरूख उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गए। इस तरह शुरू हुआ दोनों के बीच लंबी बातचीत का सिलसिला।

No comments:

Post a Comment