Wednesday, December 9, 2009

74 साल के हुए धर्मेद्र्र

Dharmendra

"शोले" के वीरू के अंदाज भला कौन भूल सकता है। पानी की टंकी पर चढकर ऎसा कमाल दिखाया था कि बंसती भी दिल हार गई थीं। जी हां, हम बात कर रहे है बॉलीवुड के सदाबहार "यमला जट" यानी धर्मेद्र की जिनका आज जन्मदिन हैं। बॉलीवुड में गरम धरम आज 74 साल के हो गए हैं। 8 दिसंबर को अपनी उम्र के 74 साल पूरे करते हुए आज भी वे सक्रिय हैं और अपनी दूसरी पीढी के साथ फिल्मों में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। इस मौके पर उनके बचपन और पंजाबी माटी के बारे में जानना दिलचस्प रहेगा। पंजाब के फगवाडा कस्बे में 8 दिसंबर 1935 को उनका जन्म हुआ था।
उन दिनों सिनेमा अपने शैशवकाल में था। आजदी मिलने तक उनकी उम्र किशोर अवस्था को पार करने लगी। गांव में सिनेमाघर नहीं था। लेकिन समीप के कस्बे मे अक्सर दोस्तों के साथ जाना होता था। सिनेमाघर के सामने दीवार पर लगे पोस्टरों को टकटकी लगाकर देखना एक प्रकार का शगल था। कभी-कभार दोस्तों के साथ गांव से साइकिल पर सवार होकर शहर जाते और एक-एक दिन में दो-तीन फिल्में देखकर लौटते। फिर खेत के मचान पर या कुएं की मुंडेर पर बैठकर अपने उन दोस्तों को फिल्म की कहानियां दिलचस्पी के साथ सुनाकर मनोरंजन करते थे।
सिनेमा के प्रति अजीब-सी लगन बचपन से दिल-दिमाग में घर कर बैठ गई थीं। जब फिल्मफेयर पत्रिका ने नए कलाकारों के लिए कुछ निर्माताओं के साथ टेलेंट कांटेस्ट का विज्ञापन प्रकाशित किया, तो धर्मेद्र ने भी आवेदन भेजा। इंटरव्यू का बुलावा आया, तो बंबई मायानगरी में आ जाए। उनका चुनाव हो गया। शर्त यह थीं कि प्रत्येक निर्माता की एक फिल्म में काम करना अनिवार्य होगा। जब सारे निर्माताओं की फिल्में पूरी हो जाएंगी, फिर स्वतंत्रापूर्वक चाहे जिसके साथ काम करने की इजाजत रहेगी।
इन निर्माताओं में ऋषिकेश मुखर्जी, शक्ति सामंत, मोहन सहगल, बीआर चोपडा, नासिर हुसैन जैसे लोग थे, इसके बावजूद धर्मेद्र को कडा संघर्ष करना पडा। ऋषिदा की फिल्मों ने धर्मेद्र को एक अलग इमेज दी।
साफ-सुथरी फिल्में। पारिवारिक मनोरंजन। समाज के प्रति जागरूक कथानक वाली फिल्में। इन फिल्मों को आज देखा जाए, तो लगता है यह कौन सा धर्मेद्र है। धीर-गंभीर। शांत-हंसमुख। रोमांटिक और कॉमेडी करना वाला धमेंद्र। बाद की फिल्मों में धर्मेद्र को सिर्फ मारधाड करते देखा गया। वे ही-मैन कहलाने लगे और दर्शकों को उनका एक्शन का यह रूप भी खूब भाया। हेमा मालिनी के साथ उनकी जोडी खूब जमी। धर्मेद्र ने "सीता-गीता, शोले, चुपके-चुपके, ड्रीम गर्ल और अपने" जैसी बडी ब्लॉक बस्टर फिल्मों को मिलाकर दो सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं।

No comments:

Post a Comment