पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने क्या सगाई कर ली! यह एक ऎसा सवाल है जिसका जवाब जानने के लिए ब्रिटनी के चाहने वाले बेसब्र हैं। दरअसल ब्रिटनी की सगाई के बारे में यह सवाल उस वक्त पैदा हुआ जब हालिया दिनों में उनकी उंगली में सगाई की अंगूठी देखी गई। मिरर ऑनलाइन की खबर के अनुसार ब्रिटनी को हाल में अपने ब्वॉयफ्रेंड और एजेंट जैसन ट्रेविक के साथ डिनर करते हुए देखा गया था।
उस वक्त 28 साल की ब्रिटनी की उंगली में एक चमकदार अंगूठी नजर आ रही थीं। ब्रिटनी की उंगली में सगाई की अंगूठी देख यह अटकले शुरू हो गई थीं कि वह जल्द ही ट्रेविक से ब्याह रचाने जा रही हैं। गौरतलब है कि ब्रिटनी इससे पहले भी दो बार शादी रचा चुकी हैं। उनके पहले पति जैसन एलेक्जेंडर थे जो महज 55 घंटे ही ब्रिटनी के पति कहला सके। ब्रिटनी ने दूसरी शादी केविन फेडरलिन से की जिनसे उनका अलगाव 2006 में हो गया।
Wednesday, December 9, 2009
ब्रिटनी ने कर ली सगाई!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment