स्पेनिश सुंदरी पेनेलोप क्रूज को ऑस्कर समारोह की रात बिल्कुल भी याद नहीं हैं क्योंकि उस रात वह तनाव की वजह से लगभग बेहोशी जैसी अवस्था में थीं।
वेबसाइट फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके के अनुसार क्रूज का कहना है, मैं निराश थीं इसलिए मुझे उस शाम के विषय में कुछ भी याद नहीं हैं। मैं महसूस कर रही थीं कि मैं तनाव से गुजर रही हूं। यह मुझे बहुत अच्छी तरह याद हैं। इस साल क्रूज को फिल्म "विकी क्रिस्टीना बार्सिलोना" में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार मिला था। कू्रज का कहना है कि समारोह के दौरान वह सोच रही थीं कि वह क्या कर रही है और यह सब कैसे हुआ। अपने चमचमाते हुए फिल्मी करियर के बावजूद 35 वर्षीय कू्रज अब भी अपने आत्म-सम्मान के साथ समस्याओं से जूझ रही हैं।
Wednesday, December 9, 2009
पेनेलोप क्रूज को याद नहीं ऑस्कर समारोह की रात
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment