Thursday, December 3, 2009

अभिषेक-जॉन फिर एक साथ

john-abhishek

अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म "आशाएं" के रिलीज होने की कोई आशा नजर नहीं आ रही। निर्देशक नागेश कुकनूर को भी फिल्मी बाजार पर भरोसा नहीं रह गया है। वैसे, फिल्म की रिलीज रूक जाने से निराश जॉन के लिए एक अच्छी खबर भी हैं।
खबर है कि जॉन जल्द ही अभिषेक बच्चन के साथ रोहन सिप्पी की एक फिल्म में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म में पहले फरहान अख्तर को लेने की योजना थीं। बीच में प्रतीक बब्बर का नाम भी सामने आया, उस समय लगा कि फरहान की भूमिका प्रतीक निभाएंगे। लेकिन रोहन ने बताया कि प्रतीक को फरहान की जगह नहीं लिया गया हैं। बल्कि फरहान की जगह जॉन को लेने की बात चल रही हैं। जॉन और अभिषेक की "दोस्ताना" दर्शकों को पसंद आई थीं। उनके बीच अच्छी दोस्ती भी हैं। वैसे भी जॉन को इस बात से फर्क नहीं पडता कि उन्हें किसी और का छोडा रोल मिल रहा हैं। उन्हें तो फिलहाल फिल्में चाहिए ताकि नई प्रोपर्टी को बंगले में बदलने के लिए धन जुटा सकें।

No comments:

Post a Comment