Tuesday, December 1, 2009

विद्या की तारीफ कर रहे अभिषेक

Abhishek-Vidya

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री विद्या बालन ने फिल्म "पा" में साथ काम किया हैं, और जहां देखो, अभिषेक विद्या की तारीफ करते नजर आते हैं। अभिषेक का कहना है कि विद्या की पर्सनैलिटी और स्क्रीन प्रेजेंस दोनों ही गजब की हैं और उनमें कुछ ऎसा हैं, जो पहली ही नजर में प्रभावित करता हैं। इतना ही नहीं, अभिषेक विद्या को बेहतरीन अभिनेत्री बताते है और उनका दावा है कि आने वाले लंबे समय तक इंडस्ट्री को ऎसी क्लास की एक्ट्रेस नहीं मिलेगी।
वैसे, इससे पहले ये दोनों "गुरू" में साथ आए थे, जहां उनके बीच कुछ ही सीन फिल्माए गए थे। उस शूटिंग को याद करते हुए अभिषेक कहते है कि विद्या की एक्टिंग देखकर मैं भूल गया था कि मैं भी उस सीन का हिस्सा हूं और बहुत देर तक बस विद्या के चेहरे को ही देखता रहा। वैसे, विद्या भी बदले में अभिषेक की कम तारीफ नहीं करती हैं। वह अभिषेक की आंखों की खासतौर पर दीवानी हैं। उनका कहना है कि अभिषेक एक ड्रीम को-स्टार हैं और जब भी वह उनकी आंखों में देखती है, तो कुछ अजीब-सा महसूस करती हैं।

No comments:

Post a Comment