फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "ऑफीसियर डी ला लेगियॉन" से सम्मानित भारतीय संगीत की सबसे सम्मानित महिलाओं में से एक लता मंगेशकर का कहना है कि उम्र के साथ वे जवान हो रही हैं।
फ्रांस सरकार की ओर से यहां कल शाम आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्राप्त करने के बाद लता ने कहा, "पिछले सितंबर में मैं 81 साल की हो गई, लेकिन दिल से मैं जवान हूं और इसीलिए मैंने संख्या को उलटा कर दिया है। मैं खुद को 18 साल की महसूस करती हूं।"
उन्होंने कहा, फ्रांस और भारत ने भाईचारे, समानता व स्वतंत्रता जैसे मूल्यों का समर्थन किया है। मैं फ्रांस सरकार का उनके सबसे ब़डे सम्मान से मुझे नवाजे जाने के लिए शुक्रिया अदा करती हूं।
Thursday, December 3, 2009
मैं खुद को 18 वर्ष का महसूस करती हूं: लता मंगेशकर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment