फिल्म "थ्री इडियट्स" के एक सीन में आमिर खान, शरमन और माधवन तीनों को पीने की एक्टिंग करनी थीं। लेकिन ये तीनों पीने की एक्टिंग नहीं बल्कि पीकर ही एक्टिंग कर रहे थे।
इस बारे में फिल्म के निर्देशक राजू हिरानी ने कहा कि हर फिल्म में पीने का सीन होता है, लेकिन मेरी फिल्म में ये सीन रियल होना चाहिए। वहीं इस बारे में शरमन जोशी ने कहा कि जब ये सीन सुनाया गया, तो लगा कि शायद हमें पीने दिया जाएगा। फिर क्या था इस सीन के इतने रीटेक्स हुए कि फिल्म की रील खत्म हो गई। आखिरकार रात 3 बजे, पास में हो रही कन्नड फिल्म की शूटिंग युनिट से रील उधार लेनी पडी।
Thursday, December 3, 2009
आमिर ने शराब पीकर की एक्टिंग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment