बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान अचानक पॉर्न (अश्लील) फिल्मों का स्टार बनने की इच्छा जताकर उपस्थित जनों का हैरत में डाल दिया।
शाहरूख ने यह बात "नाइन पी" ज ऑफ सक्सेस" के लेखक अरिदंम चौधरी के उस बयान के संदर्भ मे कही, जिसमें उन्होने हॉलीवुड के सिल्वेस्टर स्टैलोन की मिसाल पेश करते हुए बताया था कि किस तरह इस अभिनेता ने पॉर्न स्टार से सुपरस्टार तक का सफर तय किया। इस पर किंग खान ने कहा, "मैं स्टैलोन से प्रेरित हूं। उनकी कहानी के कारण नहीं, बल्कि इसलिए क्योंकि मैं सबसे ब़डा पॉर्न स्टार बनना चाहता हूं।" शाहरूख ने कहा, "सफल जीवन की चाबी सकारात्मक ऊर्जा और विचारों के साथ दिन की शुरूआत करने में है।
Wednesday, December 9, 2009
शाहरूख की ख्वाहिश पॉर्न स्टार बनना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment